Entertainment

Dhurandhar: रजनीकांत की सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म पर बरपा ‘हम्जा’ का कहर, अब टूटेगा इन 2 बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड

Last Updated:December 21, 2025, 13:34 IST

‘Dhurandhar:’ Creates History At Box Office: साल के अंत में रणवीर सिंह ने तलहका मचा दिया है. बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ की कमाई लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है, ऐसे यह कहा जा रहा है कि बहुत ही जल्द यह साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरेगी. बता दें, इस बीच ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इस फिल्म ने कमाई के मामले में साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘2.0’ का भी रिकॉर्ड तोड़ डाला है. Ranveer Singh, Dhurandhar, Rajinikanth, 2.0, dhurandhar Box Office, dhurandhar Total Collection, रणवीर सिंह, धुरंधर, रजनीकांत, 2.0, धुरंधर बॉक्स ऑफिस, धुरंधर कुल कलेक्शन

नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रणवीर सिंह ने भारतीय सिनेमा में बहुत कम कलाकारों द्वारा हासिल की गई कामयाबी पाई है. ‘धुरंधर’ के साथ उन्होंने सिर्फ एक ब्लॉकबस्टर नहीं दी, बल्कि एक ऐसी फिल्म पेश की है, जो हर दिन और ज्यादा जोर से गूंज रही है. फिल्म ₹1000 करोड़ क्लब की ओर तेजी से बढ़ रही है और यह साफ है कि यह पल स्टारडम, पैमाने और बॉक्स ऑफिस की ताकत को नए सिरे से परिभाषित करता है.

Ranveer Singh, Dhurandhar, Rajinikanth, 2.0, dhurandhar Box Office, dhurandhar Total Collection, रणवीर सिंह, धुरंधर, रजनीकांत, 2.0, धुरंधर बॉक्स ऑफिस, धुरंधर कुल कलेक्शन

बता दें, ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक रिकॉर्ड ब्रेकर फिल्म बनकर उभरी है. इसी क्रम में उन्होंने साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत को भी पछाड़ दिया है. ‘धुरंधर’ ने रजनीकांत की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म ‘2.0’ को भी कमाई के मामले में पीछे तोड़ दिया है. एक तरफ जहां इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ‘2.0’ का टोटल कलेक्शन 407.05 करोड़ था, वहीं ‘धुरंधर’ ने 485.4 करोड़ की कमाई कर डाली है.

Ranveer Singh, Dhurandhar, Rajinikanth, 2.0, dhurandhar Box Office, dhurandhar Total Collection, रणवीर सिंह, धुरंधर, रजनीकांत, 2.0, धुरंधर बॉक्स ऑफिस, धुरंधर कुल कलेक्शन

वहीं, IMDB के अनुसार वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ‘धुरंधर’ के हाथ कुल 740.8 करोड़ रुपये लगे हैं. इसी के साथ भारत में अब 2 बड़ी फिल्मों ‘छावा’ (604.1 करोड़) और कांतारा: चैप्टर 1 (622.5) का रिकॉर्ड भी ‘धुरंधर’ जल्द तोड़ने वाली है.

Add as Preferred Source on Google

Ranveer Singh, Dhurandhar, Rajinikanth, 2.0, dhurandhar Box Office, dhurandhar Total Collection, रणवीर सिंह, धुरंधर, रजनीकांत, 2.0, धुरंधर बॉक्स ऑफिस, धुरंधर कुल कलेक्शन

पहले ही दिन से ‘धुरंधर’ ने बता दिया था कि यह कोई साधारण फिल्म नहीं है. रणवीर सिंह की दमदार मौजूदगी, भावनात्मक गहराई और जबरदस्त ऊर्जा के दम पर फिल्म ने रिकॉर्ड समय में कई बड़े मुकाम हासिल किए. एक ऐतिहासिक उपलब्धि में ‘धुरंधर’ सबसे तेज ₹500 करोड़ कमाने वाली हिंदी फिल्म बनी, जो आने वाले वर्षों तक याद रखी जाएगी. आंकड़े सिर्फ बढ़े नहीं, बल्कि विस्फोट की तरह ऊपर गए- दर्शकों के जबरदस्त प्यार का सबूत.

Ranveer Singh, Dhurandhar, Rajinikanth, 2.0, dhurandhar Box Office, dhurandhar Total Collection, रणवीर सिंह, धुरंधर, रजनीकांत, 2.0, धुरंधर बॉक्स ऑफिस, धुरंधर कुल कलेक्शन

इस कामयाबी को और खास बनाता है इसका वैश्विक मुकाबला. ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ जैसी विशाल फिल्म के सामने भी ‘धुरंधर’ डटी रही. जहां ‘अवतार’ दुनियाभर में छाई हुई है, वहीं रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने झुकने से इनकार किया. उसने अपनी अलग राह बनाई, जोर से दहाड़ी और भारी संख्या में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाया. “अवतार की लहर” को रणवीर के नेतृत्व में “धुरंधर की सुनामी” ने कड़ी टक्कर दी.

Ranveer Singh, Dhurandhar, Rajinikanth, 2.0, dhurandhar Box Office, dhurandhar Total Collection, रणवीर सिंह, धुरंधर, रजनीकांत, 2.0, धुरंधर बॉक्स ऑफिस, धुरंधर कुल कलेक्शन

ट्रेड एक्सपर्ट्स और दर्शक मानते हैं कि यह सिर्फ भव्यता या बड़े पैमाने की बात नहीं है, यह भरोसे और जुनून की जीत है. रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस इस अभूतपूर्व सफर की आत्मा है. किरदार में उनकी सच्चाई, स्क्रीन पर पकड़ और भावनात्मक जुड़ाव ने ‘धुरंधर’ को सिर्र्फ हिट नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक पल बना दिया है.

Ranveer Singh, Dhurandhar, Rajinikanth, 2.0, dhurandhar Box Office, dhurandhar Total Collection, रणवीर सिंह, धुरंधर, रजनीकांत, 2.0, धुरंधर बॉक्स ऑफिस, धुरंधर कुल कलेक्शन

जैसे-जैसे ‘धुरंधर’ ₹1000 करोड़ के मुकाम की ओर बढ़ रही है, रणवीर सिंह इसके केंद्र में मजबूती से खड़े हैं- अडिग, अजेय और बेमिसाल. यह सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ कमाई नहीं, एक बयान है. भारतीय सिनेमा इतिहास बनते देख रहा है, और इस तूफान के बीचों-बीच हैं रणवीर सिंह- जो एक बार फिर साबित कर रहे हैं कि वे अपनी पीढ़ी के सबसे बेहतरीन अभिनेता हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

December 21, 2025, 13:34 IST

homeentertainment

Dhurandhar: रजनीकांत की सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म पर बरपा ‘हम्जा’ का कहर

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj