‘धुरंधर’ की आंधी में उड़ी ‘किस किसको प्यार करूं 2’, बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह का कब्जा, चौंका देगा मूवी का कलेक्शन

Last Updated:December 13, 2025, 09:54 IST
Dhurandhar movie box office collection day 8: स्पाई थ्रिलर फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है. हर दिन फिल्म की ताबड़तोड कमाई हो रही है. इस बीच कपिल शर्मा की फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 रिलीज हुई, जो ‘धुरंधर’ की तूफानी कमाई की चपेट में आ गई है. बहुत कम कलेक्शन के साथ कॉमेडी फिल्म का खाता खुला है. दूसरी तरफ, रणवीर सिंह की फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 8वें दिन भी बंपर कमाई की है.
ख़बरें फटाफट
ऱणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ के आगे फीकी पड़ी ‘किस किसको प्यार करूं 2’
नई दिल्ली. बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ की तूफानी कमाई जारी है. सिर्फ एक हफ्ते में ही फिल्म ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री मार दी थी और हर दिन इसके कलेक्शन में इजाफा हो रहा है. इस बीच फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 शुक्रवार को रिलीज हुई, जो ‘धुरंधर’ की चपेट में आ गई है. कपिल शर्मा की इस मूवी का खाता बहुत कम कलेक्शन के साथ खुला है. चलिए आपको बताते हैं ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का खाता कितने करोड़ से खुला है और ‘धुरंधर’ ने अब तक भारत में कितनी मोटी कमाई कर ली है.
ट्रेड वेबसाइट Sacnilk.com के अनुसार, धुरंधर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 235 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और हर दिन दनादन नोट छाप रही है. फिल्म ने पहले सप्ताह 207.25 करोड़ की कमाई की. शुरुआती अनुमानों के अनुसार, 8वें दिन ‘धुरंधर’ ने भारत में 32.00 करोड़ का बिजनेस किया है. अब तक इसने कुल 239.25 करोड़ की कमाई कर ली है.
इतनी कमाई में सिमट गई कपिल शर्मा की फिल्म
अब बात करते हैं कॉमेडी फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 के कलेक्शन की. कपिल शर्मा की इस मूवी ने बहुत कम कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की है. फिल्म का खाता सिर्फ 1.75 करोड़ की कमाई खुला है. हैरानी की बात है कि इसके पहले पार्ट ‘किस किसको प्यार करूं’ (2015) को 10 करोड़ की ओपनिंग मिली थी. ‘किस किसको प्यार करूं 2’ फिल्म में आयशा खान, पारुल गुलाटी, त्रिधा चौधरी और मनजोत सिंह जैसे सितारे अहम किरदारों में हैं. फिल्म का डायरेक्शन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है.
असली घटनाओं पर बनी है रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’
बताते चलें कि आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है. यह मूवी भारतीय जासूस हमजा अली मजारी की कहानी को बयां करती है, जो पाकिस्तान में रहमान डकैत के गैंग में पहचान छुपाकर शामिल हो जाता है. यह फिल्म वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित है जिसमें 2001 का संसद हमला और 26/11 मुंबई आतंकवादी हमला शामिल हैं. इसमें अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आते हैं.
About the AuthorKamta Prasad
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
First Published :
December 13, 2025, 09:54 IST
homeentertainment
बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का कब्जा, चपेट में आई ‘किस किसको प्यार करूं 2’



