बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ की दहाड़, 34 दिन और अंधाधुंध कमाई, रणवीर सिंह की फिल्म ने ध्वस्त किया ‘आरआरआर’ का रिकॉर्ड

Last Updated:January 08, 2026, 05:58 IST
Dhurandhar box office collection day 34: रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है. रिलीज के 34वें दिन इस फिल्म ने इतिहास रचते हुए एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर आरआरआर के भारत में लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म अब भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों शुमार हो गई है. फैंस अब इसके दूसरे पार्ट ‘धुरंधर 2’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ख़बरें फटाफट
‘धुरंधर 2’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं फैंस.
नई दिल्ली. रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर ‘धुरंधर’ का हर तरफ डंका बज रहा है. सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस पर मूवी छाई हुई है और यह साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. रिलीज के एक महीने बाद भले ही थोड़ी धीमी पड़ गई हो, लेकिन इसने अब इसने राम चरण और जूनियर एनटीआर की ब्लॉकबस्टर ‘आरआरआर’ के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. चलिए आपको बताते हैं कि आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी ‘धुरंधर’ ने अब तक भारत में कितने करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
‘सैकनिल्क’ के मुताबिक, धुरंधर फिल्म ने भारत में अपनी रिलीज के 34 दिनों के अंदर 780 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. रिपोर्ट है कि ‘धुरंधर’ ने अपने 5वें बुधवार को भारत में लगभग 4.25 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जिससे इसका कुल घरेलू बिजनेस 786 करोड़ तक पहुंच गया.
‘धुरंधर’ ने ‘आरआरआर’ का तोड़ा रिकॉर्ड
इस तरह रणवीर सिंह की धुरंधर ने एसएस राजामौली की सुपरहिट फिल्म आरआरआर के घरेलू लाइफटाइम कलेक्शन 782.2 करोड़ को पीछे छोड़ दिया है. अल्लू अर्जुन और सुकुमार की ‘पुष्पा 2’ ने 1234.1 करोड़ की कमाई की थी, जबकि राजामौली की ‘बाहुबली 2: द बिगिनिंग’ के नाम 1030.42 करोड़ का बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है.
28 दिनों तक डबल डिजिट में किया बिजनेस
‘धुरंधर’ ने पहले हफ्ते में 207.25 करोड़, दूसरे हफ्ते में 253.25 करोड़, तीसरे हफ्ते में 172 करोड़ का बिजनेस किया. चौथे हफ्ते फिल्म की 106.5 करोड़ रुपये की शानदार कमाई हुई. फिल्म ने 28 दिनों तक लगातार डबल डिजिट में बिजनेस करने का रिकॉर्ड है. पांचवें शुक्रवार को सिंगल डिजिट में कमाई (8.75 करोड़) के साथ यह यह रिकॉर्ड ब्रेक हुआ था. इसके बाद वीकेंड पर फिल्म ने शनिवार और रविवार को 11.75 करोड़ और 12.75 करोड़ का बिजनेस किया. सोमवार को कमाई फिर से गिरकर 4.75 करोड़ पर आ गई और मंगलवार को भी आंकड़े लगभग इतने ही रहे.
19 मार्च को रिलीज होगी धुरंधर 2 फिल्म
‘धुरंधर’ को आदित्य धर ने लिखा है. साथ ही को-प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी किया है. इसे जियो स्टूडियोज और B62 स्टूडियोज के बैनर तले ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे सितारे अहम रोल में हैं. वहीं सारा अर्जुन, राकेश बेदी, गौरव गेरा, नवीन कौशिक, सौम्या टंडन और मानव गोहिल ने सपोर्टिंग रोल नजर आते हैं. धुरंधर फिल्म का अगला हिस्सा यानी ‘धुरंधर 2’ इस साल 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगा.
About the AuthorKamta Prasad
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
First Published :
January 08, 2026, 05:58 IST
homeentertainment
34 दिन और अंधाधुंध कमाई, ‘धुरंधर’ ने ध्वस्त किया ‘आरआरआर’ का रिकॉर्ड



