लूणकरणसर साल्ट लेक पर प्रवासी, स्थानीय, संकटप्रस्थ और जालियों पक्षियों एवं वनस्पतियों की होगी गणना

Last Updated:December 05, 2025, 16:22 IST
Bikaner News Hindi : लूणकरणसर साल्ट लेक को रामसर साइट घोषित किया गया है, वन विभाग 15 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक पक्षी, वनस्पति व मछली गणना कार्यक्रम आयोजित करेगा, सभी को सहयोग का आह्वान किया गया.
ख़बरें फटाफट
15 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक वन्यजीव एवं वनस्पति गणना कार्यक्रम आयोजित
बीकानेर : वन विभाग की ओर से लूणकरणसर साल्ट लेक पर प्रवासी और स्थानीय पक्षियों, स्थानीय वनस्पति, संकटप्रस्थ पक्षी, जलीय पक्षी और मछलियों आदि की वास्तविक जानकारी एकत्रित करने के लिए 15 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक वन्यजीव एवं वनस्पति गणना कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसके लिए पर्यावरण प्रेमियों, पक्षी विशेषज्ञों और स्वयं सेवी संस्थाओं को भी आमंत्रित किया गया है. उप वन संरक्षक लखन सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से रामसर साइट के लिए अन्तर्राष्ट्रीय महत्त्व की लूणकरणसर साल्ट लेक के लिए गजट नोटिफिकेशन (19 फरवरी 2024 को) जारी कर वैटलैण्ड नियम 2017 के तहत वैटलैण्ड घोषित किया गया है.
इसका कुल क्षेत्रफल 320 हेक्टेयर है. उन्होंने बताया कि रामसर स्थल का चयन होना जिले के लिए गौरव का विषय होगा. उन्होंने पर्यावरण प्रेमियों, वनस्पति विज्ञों, पक्षी विशेषज्ञों और स्वयं सेवी संस्थाओं को सूचित करते हुए बताया कि वन विभाग द्वारा लूणकरणसर साल्ट लेक पर प्रवासी एवं स्थानीय पक्षियों, स्थानीय वनस्पति, संकटप्रस्थ एवं जलीय पक्षियों, मछलियों की जानकारी एकत्रित करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
रामसर स्थल के लिए वन विभाग ने सहयोग मांगाइसके लिए सभी को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने आह्वान किया है कि इनके द्वारा रामसर स्थल के लिए पक्षियों और वनस्पतियों आदि का डाटा एवं जानकारी एकत्रित करवाने में विभाग का सहयोग प्रदान करें. रामसर स्थल से संबंधित पक्षी, वनस्पति, मछली आदि से जुड़ा कोई भी डाटा अथवा जानकारी उपलब्ध है, तो वन विभाग को उपलब्ध करवाएं, जिससे जिले में अंतराष्ट्रीय महत्त्व के रामसर स्थल के लिए आवश्यक कार्यवाही करवाई जा सके.
About the AuthorRupesh Kumar Jaiswal
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
December 05, 2025, 16:22 IST
homerajasthan
लूणकरणसर साल्ट लेक वन्यजीव गणना, रामसर स्थल हेतु सहयोग आमंत्रण



