धर्मेंद्र की ‘इक्कीस’ पर नहीं चला ‘धुरंधर’ का जोर, बॉक्स ऑफिस पर छाई अगस्त्य नंदा की फिल्म, बटोर लिए इतने करोड़

Last Updated:January 02, 2026, 07:41 IST
Ikkis Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का कब्जा है, लेकिन इसी बीच धर्मेंद्र की ‘इक्कीस’ ने साबित कर दिया कि उनकी आखिरी फिल्म के सामने किसी का जोर नहीं चलेगा. इस फिल्म के लिए भारी भीड़ उमड़ी, जो अपने चहेते ही-मैन को आखिरी बार बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब थे.’धुरंधर’ की सुनामी के बावजूद ‘इक्कीस’ ने अपनी एक अलग जगह बना ली है. अगस्त्य नंदा और धर्मेंद्र की इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया.
ख़बरें फटाफट
‘इक्कीस’ दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है.
नई दिल्ली. दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’, सिनेमाघरों में 1 जनवरी को रिलीज हो चुकी है. दर्शकों का इस मूवी को खूब प्यार मिल रहा है. अपने चहेते ही-मैन को आखिरी बार बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस की भीड़ सिनेमाघरों में उमड़ पड़ी, जिसका साफ असर बॉक्स ऑफिस पर भी नजर आ रहा है. इन दिनों भले ही बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का तूफान चल रहा है, लेकिन इस बीच ‘इक्कीस’ को पहले दिन अच्छी ओपनिंग मिली है.
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘इक्कीस‘ ने पहले दिन 7 करोड़ रुपये का रुपये का बिजनेस किया. सिनेमाघरों में इस फिल्म की ऑक्यूपेंसी करीब 31.94 प्रतिशत रही. ‘धुरंधर’ के जबरदस्त दबदबे को देखते हुए मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन पर यह आंकड़ा काफी शानदार माना जा रहा है. वैसे यह अर्ली एस्टीमेट है और ऑफिशियल डेटा आने के बाद इसमें थोड़ा बहुत-बदलाव देखने को मिल सकता है.
‘इक्कीस’ पर नहीं चला ‘धुरंधर’ का जोर
जहां एक तरफ ‘धुरंधर’ को बॉक्स ऑफिस पर तूफान बताया जा रहा है, वहीं ‘इक्कीस’ ने यह साबित कर दिया कि दर्शकों के लिए इमोशन्स और विरासत की आज भी बहुत बड़ी कीमत है. इक्कीस फिल्म की अहमियत इसलिए भी बढ़ जाती है, क्योंकि इससे अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने अपना फिल्मी सफर शुरू किया है. यह मूवी श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी है.
अरुण खेत्रपाल की अनकही कहानी है ‘इक्कीस’
इक्कीस फिल्म भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की अनकही और सच्ची कहानी पर आधारित है. लीड रोल अगस्त्य नंदा ने निभाया है. इसमें धर्मेंद्र ने एमएल खेत्रपाल के किरदार में नजर आते हैं. फिल्म में अगस्त्य नंदा और धर्मेंद्र के साथ-साथ जयदीप अहलावत, सिमर भाटिया और सिकंदर खेर जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं.
25 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी ‘इक्कीस’
बताते चलें कि धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ की जबरदस्त लहर को देखते हुए मेकर्स ने इसकी तारीख आगे बढ़ा दी. प्रोड्यूसर दिनेश विजन का मानना था कि ‘इक्कीस’ जैसी फिल्म सोलो रिलीज की हकदार है. इसी वजह से यह फिल्म अब नए साल के मौके पर, यानी 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में आई है.
About the AuthorKamta Prasad
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
First Published :
January 02, 2026, 07:41 IST
homeentertainment
धर्मेंद्र की ‘इक्कीस’ पर नहीं चला ‘धुरंधर’ का जोर, इतने करोड़ से खुला खाता



