‘धुरंधर’ के नए गाने ने किया धमाका! रणवीर सिंह का फीयरलेस लुक भाया, 5 घंटे में 24 लाख से ज्यादा व्यूज

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर ‘धुरंधर’ का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है. इस गाने में रणवीर का फीयरलेस अवतार उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. हाई-ऑक्टेन एक्शन स्टंट्स, गन फाइट्स और पंजाबी हिप-हॉप बीट्स से सजा यह ट्रैक फिल्म के भी दमदार होने का इशारा कर रहा है. फिल्म के निर्माताओं ने गुरुवार 16 अक्टूबर को फिल्म का टाइटल ट्रैक यूट्यूब पर रिलीज कर दिया. एक्टर रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर इस जोशीले गाने को शेयर करते हुए लिखा, ‘5 दिसंबर 2025 को ‘द अननोन मेन : धुरंधर’ की सच्ची कहानी उजागर होगी.’ टाइटल ट्रैक में रणवीर सिंह गन्स के साथ जबरदस्त स्टंट करते नजर आ रहे हैं. इसे शाश्वत सचदेव और चरणजीत आहूजा ने कंपोज किया है. इस गाने को हनुमानकाइंड, जैस्मीन, सुधीर यदुवंशी, शाश्वत सचदेव, मुहम्मद सादिक और रंजीत कौर ने गाया है. इसके बोल हनुमानकाइंड, जैस्मीन और बाबू सिंह मान ने लिखे हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
‘धुरंधर’ के नए गाने ने किया धमाका! रणवीर सिंह का फीयरलेस लुक भाया