Health

Diabetes and blood pressure patients should take special care of their health in winter, remove these three white things from the plate.

ओम प्रकाश निरंजन / कोडरमा: मौसम में बदलाव के साथ शाम और सुबह के वक्त तापमान में गिरावट देखी जा रही है. खासकर इस मौसम में डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के मरीजों को अपने स्वास्थ्य पर खास ध्यान देने की आवश्यकता है. चिकित्सक के अनुसार सर्दियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाता है. इस मौसम में डायबिटीज के मरीजों का ब्लड शुगर लेवल बढ़ने के आशंका बढ़ जाती है. सर्दियों में डायबिटीज और बीपी के मरीज को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

सदर अस्पताल में संचालित आयुष विभाग के जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रभात कुमार ने लोकल 18 से कहा कि डायबिटीज और ब्लड प्रेशर गैर संचारी रोग की श्रेणी में आते हैं जो सीधे तौर पर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है. लेकिन, अनुवांशिक कारणों से यह परिवार के दूसरे सदस्यों में फैल सकता है. ब्लड प्रेशर वाले लोगों को सफेद नमक, सफेद मैदा, सफेद चीनी खाने से परहेज करना चाहिए. सफेद नमक की जगह लोग सेंधा नमक, काला नमक, मैदा की जगह आटा, चीनी की जगह गुड़ का सेवन करना सेहत के लिए फायदेमंद होता है.

आंवला और गाजर ब्लड शुगर लेवल करेगा नियंत्रितठंड में हार्ट की ब्लड वेसेल्स सिकुड़ जाती हैं. जिससे ब्लड का फ्लो कम हो जाता है. इस मौसम में लोगों को शरीर को अंदरूनी गर्माहट देने वाले भोजन को अपने डाइट में शामिल करना चाहिए. ठंड से बचाने वाले कपड़ों का इस्तेमाल करना चाहिए. ठंड के मौसम में गाजर एक बेहद पसंदीदा खाद्य पदार्थ है. यह डायबिटीज रोगियों के लिए भी अत्यंत लाभकारी है. गाजर में एक विशेष प्रकार का फाइबर पाया जाता है जो खून में शुगर के प्रवाह को नियंत्रित करता रहता है. यह पाचन क्रिया को धीमा कर ब्लड शुगर लेवल को बढ़ने से रोकता है. आंवला जो ब्लड शुगर लेवल को स्थिर करता है. इसके अलावा, यह विटामिन सी से भरपूर होता है. जिसमें एंटीऑक्सिडेंट और इम्यूनिटी बढ़ाने वाले गुण होते हैं, ये दोनों डायबिटीज मरीजों के लिए लाभदायक होते हैं. इसका सेवन मुरब्बा, अचार, कैंडी, चटनी या जूस के रूप में किया जा सकता है.

Tags: Health News, Hindi news, Jharkhand news, Kodarma news, Latest hindi news, Local18

FIRST PUBLISHED : November 3, 2024, 15:54 IST

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj