Health
Diabetes epidemic in India, two-thirds of people in cities affected | डायबिटीज: भारत में 10 करोड़ लोग प्रभावित, 2045 तक 20 करोड़ होने की आशंका

जयपुरPublished: Dec 31, 2023 01:03:49 pm
भारत में डायबिटीज़ का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. 30 साल में मरीज़ों की संख्या तीन गुना हो गई है. अब करोड़ों लोग मधुमेह से जूझ रहे हैं. ये चिंताजनक स्थिति डराने वाली है, लेकिन इसका मुकाबला भी किया जा सकता है. आइए समझें क्यों भारत में इतने लोग डायबिटीज़ के शिकार हो रहे हैं और इसे रोकने के लिए क्या कर सकते हैं.
Diabetes epidemic in India, two-thirds of people in cities affected
पहले से ही डायबिटीज (मधुमेह) भारत का एक बड़ा रोग था। हमारे पुराने ग्रंथों में भी इसका वर्णन मिलता है। लेकिन पिछले 30 सालों में इसकी रफ्तार बढ़ी है, जैसे आर्थिक विकास बढ़ा, वैसे ही डायबिटीज भी बढ़ी। आज भारत में 1 करोड़ से ज्यादा लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं और 13 करोड़ से ज्यादा लोग प्री-डायबिटीज की श्रेणी में आते हैं।