Rajasthan
Diabetes patients no longer need to worry | डायबिटीज के मरीजों को अब परेशान होने की जरूरत नहीं, अगर खाना चाहते है आइसक्रीम तो रखे ये ध्यान

अच्छी बात यह है कि सिर्फ नेचुरल फलों से आइसक्रीम बनाई जाती है।
जयपुर। राजधानी जयपुर में अब डायबिटीज से परेशान लोगों को अगर आईसक्रीम खाने का मन होता है तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब डायबिटीज के मरीजों को फ्रूट से बनी शुगर लेस आइसक्रीम उपलब्ध कराई जा रही है। डायबिटीज पीड़ितों की हेल्थ को ध्यान में रखते हुए वैशाली नगर स्थित स्कूज़ो आइस ओ मैजिक की ओर से शुगर लेस आइसक्रीम तैयार की जाती है।