National

Diamond States Summit: बिहार से महाराष्‍ट्र, MP से राजस्थान तक… ये राज्य बने भारत की ग्रोथ के ‘इंजन’, फिनाले में होगा सम्मान – diamond states summit honour list 2025 bihar to maharashtra madhya Pradesh rajasthan india growth engine honoured in finale

Last Updated:March 22, 2025, 22:25 IST

Diamond States Summit 2025: भारत की विकास यात्रा में उल्‍लेखनीय योगदान देने वालों का मान सम्‍मान करने का मंच एक बार फिर से सज चुका है. News 18 के इस विशेष कार्यक्रम में देश के ग्रोथ इंजन बनने वालों को सम्‍मानित…और पढ़ेंDiamond States Summit: बिहार से महाराष्‍ट्र, MP से राजस्थान तक को सम्‍मान

डायमंड स्‍टेट्स समिट के मंच से कई राज्‍यों को सम्‍मानित किया जाएगा.

हाइलाइट्स

डायमंड स्‍टेट्स समिट के मंच पर जाएगा सम्‍मानदेश की प्रगति में योगदान करने वालों का सम्‍मानऑनर लिस्‍ट आई सामने, देखें किनका है नाम

India Diamond States Summit: न्‍यूज18 इंडिया के डायमंड स्‍टेट्स समिट के ग्रैंड फिनाले का मंच सजकर तैयार है. इस मंच से उन्‍हें सम्‍मानित किया जाएगा, जिन्‍होंने देश की प्रगति में अहम भूमिका निभाई है. डायमंड स्‍टेट्स समिट सम्‍मान समारोह का आयोजन 23 मार्च 2025 को किया जाएगा. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह में ही हो जाएगी. देश के विकास में अहम योगदान देने वाले राज्‍यों को ग्रैंड फिनाले में सम्‍मानित किया जाएगा. इनमें बिहार से लेकर राजस्थान, मध्‍य प्रदेश, बिहार आदि का नाम शामिल है. सम्‍मानित करने की शुरुआत बिहार से होगी.

सबसे पहले बिहार को सम्‍मनित करने के साथ इसकी शुरुआत की जाएगी. इस मौके पर मंच पर बिहार के डिप्‍टी सीएम विजय कुमार सिन्‍हा मौजूद रहेंगे. प्रदेश की तरफ से वो सम्‍मान ग्रहण करेंगे और अपने विचार भी रखेंगे. दूसरा सम्‍मान महाराष्‍ट्र को दिया जाएगा, जिसे ग्रहण करने के लिए प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्‍टर जयकुमार रावल मंच पर मौजूद रहेंगे और अपनी बात भी रखेंगे. इसके तहत तीसरा सम्‍मान छत्‍तीसगढ़ को प्रदान किया जाएगा. सम्‍मान ग्रहण करने के लिए मंच पर प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्‍टर ओपी चौधरी उपस्थित रहेंगे.

हरियाणा और जम्‍मू-कश्‍मीर को भी सम्‍मानडायमंड स्‍टेट्स समिट के ग्रैंड फिनाले में हरियाणा और जम्‍मू-कश्‍मीर को भी सम्‍मानित किया जाएगा. हरियाणा की ओर से इस मौके पर तीन मंत्री (विपुल गोयल, राजेश नागर और गौरव) गौतम मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही पैनल डिस्‍कशन भी किया जाएगा, जिसमें कई मसलों पर विस्‍तार से चर्चा होगी. पांचवां सम्‍मान जम्‍मू-कश्‍मीर को प्रदान किया जाएगा. इसे ग्रहण करने के लिए मंच पर जम्‍मू-कश्‍मीर के चीफ सेक्रेट्री अटल डुल्‍लू मौजूद रहेंगे. फिनाले के दूसरे हाफ में मेघायल को सम्‍मानित किया जाएगा. गौरव के इन पलों के साक्षी प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कोनराड संगमा बनेंगे. सातवां सम्‍मान उत्‍तर प्रदेश को दिया जाएगा. यूपी को दो सम्‍मान दिया जाएगा. सम्‍मान ग्रहण करने के लिए भारत सरकार में राज्‍य मंत्री जितिन प्रसाद मौजूद रहेंगे. गुजरात को 8वां और त्रिपुरा को नौंवां सम्‍मान प्रदान किया जाएगा. सम्‍मान करने के लिए दोनों राज्‍यों के रेजिडेंट कमिश्‍नर और चीफ रेजिडेंट कम‍िश्‍नर मौजूद रहेंगे.

हिमाचल-कर्नाटक को भी सम्‍मानन्‍यूज18 इंडिया के खास कार्यक्रम डायमंड स्‍टेट्स समिट के ग्रैंड फिनाले में हिमाचल प्रदेश को भी सम्‍मानित किया जाएगा. सम्‍मान ग्रहण करने के लिए मंच पर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्‍खू उपस्थित रहेंगे. कर्नाटक को भी सम्‍मान दिया जाएगा, जिसे ग्रहण करने के लिए प्रदेश के डिप्‍टी सीएम डीके शिवकुमार मौजूद रहेंगे. राजस्‍थान को भी सम्‍मानित किया जाएगा और इसे ग्रहण करने के लिए प्रदेश के मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा मंच पर मौजूद रहेंगे. मध्‍य प्रदेश को भी सम्‍मान दिया जाएगा और एमपी की ओर से इसे ग्रहण करने के लिए मुख्‍यमंत्री मोहन यादव मौजूद रहेंगे.


Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 22, 2025, 22:25 IST

homenation

Diamond States Summit: बिहार से महाराष्‍ट्र, MP से राजस्थान तक को सम्‍मान

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj