साढ़े चार करोड़ के हीरे की हेराफेरी, ठगों ने गुजरात से चुराकर राजस्थान में चूल्हे में छिपाया, गजब है मामला
प्रतीक सोलंकी.
सिरोही. गुजरात के सूरत के एक हीरा व्यापारी के यहां से राजस्थान के ठगों ने करीब साढ़े चार करोड़ रुपये की कीमत का कीमती हीरा चुराकर उसे सिरोही जिले में एक घर के चूल्हे में छिपा दिया. इस मामले की पड़ताल करते हुए गुजरात पुलिस सिरोही पहुंची और चूल्हे से कीमती हीरे को बरामद कर लिया. गुजरात पुलिस ने हीरा चुराने वाले मुख्य आरोपी हितेश पुरोहित को गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथ चार-पांच अन्य और ठग थे. उनकी तलाश की जा रही है.
जानकारी के अनुसार गुजरात के हीरा व्यापारी चिराग शाह ने पुलिस को सूचना दी कि उसके ऑफिस से 24 जून को एक कीमती हीरा चोरी हो गया है. उसकी कीमत 4.55 करोड़ रुपये है. कुछ लोग उससे हीरे खरीदने के लिए आए थे. वे शातिर लोग थे. उन्होंने 10.08 कैरेट के असली हीरे को चुरा लिया और वैसा ही नकली हीरा वहां रख दिया. पुलिस ने जब मामले की जांच पड़ताल की तो उसे ठगों के राजस्थान के सिरोही में होने का पता चला.
पुलिस ने चूल्हे के बरामद किया कीमती हीराइस पर गुजरात पुलिस सिरोही पहुंची. वह कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए मुख्य ठग हितेश पुरोहित के बांट गांव पहुंची. गुजरात पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने हीरा चूल्हे में छिपाने की बात बताई. गुजरात पुलिस ने उसकी निशानदेही पर वह हीरा दलपत पुरोहित के घर में स्थित चूल्हे से बरामद कर लिया. पुलिस ने चूल्हे से हीरा बरामद कर हितेश पुरोहित को गिरफ्तार कर लिया. यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
दलालों के माध्यम से शाह से मिले ठगगुजरात पुलिस के अनुसार हितेश पुरोहित के साथ और भी कई अन्य आरोपी भी इसमें शामिल हैं. इनमें दलपत पुरोहित दूसरा अहम किरदार है. उसने हीरे की इस हेराफेरी में बड़ी भूमिका निभाई थी. हितेश ने दलालों के माध्यम से शाह और उसके बेटे से संपर्क कर हीरे की खरीदारी की बात की. इसके बाद 8 जून से 24 जून तक उनकी इसके लिए लंबी बातचीत चली.
बेचने का प्रयास किया था लेकिन सफल नहीं हुएइस बीच उन्होंने हीरे के बारे में पूरी जानकारी ली और उसे पार करने का प्लान बनाया. उसके बाद वे 24 जून को चिराग शाह से मिले और हीरे की अदला बदली कर ली. आरोपियों ने इस हीरे का पहले बेचने का भी प्रयास किया था. लेकिन सफल नहीं हुए तो उसे चूल्हे में छिपा दिया.
Tags: Crime News, Rajasthan news, Sirohi news
FIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 16:21 IST