क्या हार्दिक पंड्या ने नताशा स्टेनकोविक के साथ चीटिंग की? एक्स वाइफ ने दिया इशारा, एक महीने पहले हुआ था तलाक
नई दिल्ली. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक ने पिछले महीने अलग होने का ऐलान किया था. हार्दिक से अलग होने के बाद नताशा लगातार सोशल मीडिया पर ऐक्टिव हैं. वह अपने बेटे अगस्त्य को लेकर सर्बिया चली गई हैं. हार्दिक और नताशा क्यों अलग हुए? इस बारे में अभी तक दोनों की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन इस समय नताशा ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी हरकत की है जिससे फैंस यह अटकलें लगा रहे हैं कि हार्दिक ने नताशा के साथ चीटिंग की है. हार्दिक और नताशा ने 18 जुलाई को अलग होने की ऑफिशियली ऐलान किया था.
नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने सोशल मीडिया Reddit पर जाकर कुछ ऐसे पोस्ट लाइक किए हैं जो चीटिंग और इमोनशल एब्यूज के बारे में है. इस प्लेटफॉर्म पर कई स्क्रीनशॉट शेयर किए गए हैं जो नताशा स्टेनकोविक ने लाइक किए हैं. जिस यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं उसने कैप्शन लिखा है, ‘ नताशा स्टेनकोविक को चीटिंग और इमोशनल एब्यूज के बारे में रील पसंद करते हुए देखना काफी अजीब है.’
बेटे के ओलंपिक मेडल पर फैमिली को नहीं हो रहा यकीन, 5 साल की उम्र में पिता ने थमा दी हॉकी स्टिक
मनु भाकर से गुपचुप मुलाकात के बाद शूटर की मां से मिले नीरज चोपड़ा, सिर पर हाथ रखकर किया वादा, फैंस बोले- ‘रिश्ता पक्का…’
Natasa Stankovic Liked Reels About Cheating & Emotional Abuse: Apparently Hardik Cheated On Her, Leading To Divorce☕️byu/Unique_Ad4358 inInstaCelebsGossip