क्या चरस तस्करी केस में सरकारी कर्मचारी सलमा को पति, जीजा और भाई ने फंसाया, स्कूटी की सीट के साथ ‘खेला’? पेचीदा हो गया मामला

Last Updated:January 03, 2026, 19:56 IST
Chamba Drugs Case: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चुराह में चम्बा-तीसा मार्ग पर एक स्कूटी से चरस मिली थी. इस मामले में लगातार सवाल उठ रहे हैं. महिला के परिजनों ने पति और उसके साथियों पर फंसाने के आरोप लगाए हैं. स्कूटी की डिग्गी के साथ छेड़छाड़ की भी बात कही जा रही है. परिवार ने अब डीसी चंबा से भी मुलाकात की है और पुरे मामले को साजिश करार दिया.
ख़बरें फटाफट
मां और भाई ने जिला उपायुक्त चम्बा से मुलाकात कर लिखित शिकायत सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई है.
चम्बा. हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में 1 किलो 402 ग्राम चरस बरामद की थी. इस मामले में बाद में परिजनों से डीसी से भी मुलाकात की थी और महिला को फंसाने के आरोप लगाए थे. अब एक नया और चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है. युवती के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए इसे साजिश करार दिया है और मां और भाई ने जिला उपायुक्त चम्बा से मुलाकात कर लिखित शिकायत सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई है.
परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी पूरी तरह निर्दोष है और उसे जानबूझकर झूठे मामले में फंसाया गया है. युवती की मां ने आरोप लगाया है कि इस पूरी साजिश के पीछे उसका दामाद अयूब, उसका जीजा और उनके भाई शामिल हैं.
महिला का कहना है कि पारिवारिक रंजिश और निजी विवादों के चलते उसकी बेटी को नशा तस्करी जैसे गंभीर अपराध में फंसवाया गया, ताकि उसे बदनाम किया जा सके और पूरे परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा सके. शिकायत में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि युवती का नशे या नशा तस्करी से किसी भी प्रकार का कोई संबंध नहीं है. परिजनों का दावा है कि यदि मामले की निष्पक्ष और गहन जांच कराई जाए तो सच्चाई स्वतः सामने आ जाएगी. पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच करवाई जाए, ताकि निर्दोष युवती को न्याय मिल सके और साजिश रचने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सके, इस मामले के सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है.
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि 27 दिसंबर को यह मामला सामने आया था. चेकिंग के दौरान तीसा–चंबा रोड पर कांदला के पास रामपुर मोड़ पर महिला सलामा की स्कूटी में चरस मिली थी. आरोपी महला सलीमा बघेईगढ़ में क्वार्टर में रहती थी. परिजनों का कहना है कि वह स्कूटी की सर्विस करवाने के लिए पति के साथ गई थी. लेकिन रास्ते में सीट नहीं खुली. बाद में स्कूटी लेकर जा रही थी तो रास्ते में सीट में चरस निकली है. परिवार ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.
About the AuthorVinod Kumar Katwal
Vinod Kumar Katwal, a Season journalist with 14 years of experience across print and digital media. I have worked with some of India’s most respected news organizations, including Dainik Bhaskar, IANS, Punjab K…और पढ़ें
Location :
Chamba,Chamba,Himachal Pradesh
First Published :
January 03, 2026, 19:52 IST
homehimachal-pradesh
क्या सरकारी कर्मचारी को पति और जीजा ने फंसाया, स्कूटी की सीट के साथ खेल किया?


