Rajasthan
did not get a job even after completing his degree, he committed suicide. | डिग्री करने के बाद भी तीस साल के युवा को जॉब नहीं मिली, युवती ने सफलता के लिए खुद को क्वारेंटीन कर लिया… लेकिन परिणाम निकला मौत

जयपुरPublished: Sep 12, 2023 01:57:03 pm
उसकी दवाएं भी चल रही थी। आज सवेरे वह अपने कमरे से बाहर नहीं आया। जब कमरा खोलकर देखा तो वह सामने फंदे पर लटका हुआ था।
suicide
Rajasthan News : अलवर जिले में एक युवक ने सुसाइड कर लिया। वह तीस साल का था और डिग्री करने के बाद भी उसके पास रोजगार नहीं था। रोजगार के लिए काफी प्रयास किए लेकिन बात नहीं बनी तो वह डिप्रेशन में चला गया और आज सवेरे उसने खुद ही खुद के प्राण ले लिए। मामला शिवाजी पार्क इलाके का है। उसके पिता सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट से रिटायर हुए थे। पुलिस ने बताया कि शिवाजी पार्क निवासी बृजमोहन शर्मा के बेटे रिंकू ने सुसाइड कर लिया।