क्या शाहरुख खान की ‘किंग’ का रोमांटिक गाना हुआ लीक? दीपिका पादुकोण संग ‘लिपलॉप’ हुआ वायरल, जानें VIDEO का सच

Last Updated:December 19, 2025, 16:55 IST
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की अगली फिल्म ‘किंग’ की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल, दोनों सितारों का एक म्यूजिक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग फिल्म ‘किंग’ के गाने का फुटेज बता रहे हैं. क्या यह गाना लीक हो गया है? इसकी सच्चाई क्या है?
ख़बरें फटाफट
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट (फोटो साभार: X/Videograb)
नई दिल्ली: शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ 2026 की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल है. इस एक्शन थ्रिलर को लेकर इंटरनेट पर काफी क्रेज है. फैंस ने शाहरुख खान को दो साल से सिल्वर स्क्रीन पर नहीं देखा है. अब वे और इंतजार नहीं कर सकते. जब शाहरुख और उनकी को-स्टार दीपिका पादुकोण का एक रोमांटिक गाने का क्लिप ऑनलाइन आया, तो लोग हैरान रह गए. ‘किंग’ के टीजर में सॉल्ट एंड पेपर लुक में शाहरुख खान बहुत हैंडसम लग रहे हैं, जबकि दीपिका हरे रंग की साड़ी और फिर लाल ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं, जब वह किंग के साथ रोमांस करती हैं. लेकिन क्या यह वीडियो ‘किंग’ का लीक हुआ रोमांटिक ट्रैक है?
इस ‘लीक’ वीडियो के आखिर में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण किस करते नजर आते हैं, और बैकग्राउंड में गाने के बोल हैं, ‘मैं तो बहक गया, मैं तो बहक गया, तेरे इश्क में जानम बहक गया…’ पर यह ‘किंग’ का लीक हुआ गाना नहीं है. असल में, यह एक फैन एडिट है, जो एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) की मदद से बनाया गया है. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, एक्स पोस्ट में जो वीडियो है, वह शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ का आधिकारिक लीक गाना नहीं है. यह एक फैन-मेड एडिट है, जो अपनी मजेदार और ओवर-द-टॉप स्टाइल के कारण वायरल हो गया है.



