‘क्या हम भारत में..’ जेडी वेंस के बेटे को पसंद आए पीएम मोदी, पिता से कर डाली खास रिक्वेस्ट – jd vance kids got happy to meet PM modi ivan vivek says can we live in India made special request to father check full details

Last Updated:April 22, 2025, 16:10 IST
JD Vance India Visit : अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपने परिवार के साथ पहली बार भारत आए हैं.जेडी वेंस का ये दौरा केवल राजनीतिक दृष्टि से ही नहीं, भावनात्मक रूप से भी अहम है. उनकी पत्नी उषा आंध्र प्रदेश की …और पढ़ें
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बच्चे भारतीय रंग में रंगे नजर आए.
हाइलाइट्स
जेडी वेंस अपने परिवार संग पहली बार भारत दौरे पर हैं.पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बेटे ईवान ने भारत में रहने की इच्छा जताई.जेडी वेंस ने भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने पर जोर दिया.
जयपुर.परिवार संग पहली बार भारत की यात्रा पर आए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बच्चे भारतीय रंग में रंगे नजर आए. वह अपनी पत्नी उषा और बच्चों के साथ 24 अप्रैल तक भारत दौरे पर रहेंगे. जेडी वेंस ने कहा कि पीएम के सात डिनर के बाद मेरे बेटे ईवान ने कहा मैं भारत में रह सकता हूं.
जयपुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा, ‘मेरा मानना है कि हमारे देशों के पास एकदूसरे को देने के लिए बहुत कुछ है और इसीलिए हम आपके पास साझेदार के रूप में आते हैं, ताकि अपने संबंधों को मजबूत कर सकें. अब हम यह उपदेश देने के लिए नहीं आए हैं कि आप किसी एक खास तरीके से काम करें. अतीत में अक्सर वाशिंगटन प्रधानमंत्री मोदी के पास उपदेश देने के दृष्टिकोण से जाता था. पूर्ववर्ती प्रशासन भारत को कम लागत वाले श्रम के स्रोत के रूप में देखते थे. एक ओर, भले ही वे प्रधानमंत्री मोदी की सरकार की आलोचना करते थे, जो यकीनन लोकतांत्रिक दुनिया में सबसे लोकप्रिय हैं.’
अमेरिका में ऐसी सरकार है, जिसने पिछली गलतियों से सीखा : जेडी वेंसअमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने आगे कहा, ‘आपकी तरह, हम भी अपने इतिहास, अपनी संस्कृति, अपने धर्म की सराहना करना चाहते हैं. हम व्यापार करना चाहते हैं और अपने दोस्तों के साथ अच्छे सौदे करना चाहते हैं. हम भविष्य के लिए अपनी दृष्टि को अपनी विरासत की गौरवपूर्ण पहचान पर आधारित करना चाहते हैं, न कि आत्म-घृणा और भय पर.. राष्ट्रपति ट्रंप ने इन सभी बातों को बहुत पहले ही समझ लिया है, चाहे वह अमेरिकी इतिहास को मिटाने की कोशिश करने वालों से लड़ने के माध्यम से हो या विदेशों में निष्पक्ष और व्यापार सौदों के समर्थन के माध्यम से, वे दशकों से इन मुद्दों पर लगातार बने हुए हैं. परिणामस्वरूप, ट्रम्प प्रशासन के तहत, अमेरिका में अब एक ऐसी सरकार है, जिसने पिछली गलतियों से सीखा है.’
राजस्थान में जेडी वेंस का होना हमारे लिए बहुत बड़ी बात : दीया कुमारीअमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की राजस्थान यात्रा पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा, ‘यह बहुत सम्मान की बात है कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ यहां मौजूद हैं. वे यहां अपने समय का आनंद ले रहे हैं. राजस्थान में उनका होना हमारे लिए बहुत बड़ी बात है. उन्होंने आज भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी के बारे में बहुत अच्छी बात कही.’
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 22, 2025, 16:04 IST
homerajasthan
‘क्या हम भारत में..’ जेडी वेंस के बेटे को पसंद आया पीएम मोदी का अंदाज