Entertainment
'काम नहीं छोड़ना था', शादी ने डूबा दिया सनी देओल की हीरोइन का करियर

देवानंद, सनी देओल और ऋषि कपूर जैसे कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम कर चुकी सोनम खान आज पछतावा होता है कि उन्होंने सिर्फ शादी के लिए अपना बना बनाया करियर बर्बाद कर दिया. उनका कहना है कि शादी भले करो, लेकिन कभी काम नहीं छोड़ना चाहिए.