पसंद नहीं था खुद का नाम, हिंदू ज्योतिषी ने सुझाया मुस्लिम नाम, पिता की मौत के तुरंत बाद ही अपनाया इस्लाम

Last Updated:October 16, 2025, 14:55 IST
ये वो नामी सिंगर हैं, जिन्होंने एक-दो नहीं बल्कि एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर गाने दिए हैं. इस सिंगर को हिंदू नाम बिलकुल पसंद नहीं था. पहले इस सिंगर ने हिंदू ज्योतिषी की सलाह से मुस्लिम नाम रखा और फिर धर्म बदला. सिंगर ने खुद बताया क्यों उन्होंने नाम बदला.
नई दिल्ली. ऑस्कर विजेता और दुनियाभर में फेमस संगीतकार एआर रहमान के आध्यात्मिक सफर और उनके नाम बदलने की कहानी बेहद दिलचस्प है. कम ही लोग जानते हैं कि जिस नाम ‘अल्लाहरखा रहमान’ से आज पूरी दुनिया उन्हें पहचानती है, वह नाम उन्हें एक हिंदू ज्योतिषी ने सुझाया था. रहमान का जन्म दिलीप कुमार के नाम से एक हिंदू परिवार में हुआ था, लेकिन अपने पिता की मौत के बाद उन्होंने और उनके परिवार ने इस्लाम धर्म अपना लिया. नाम बदलने की यह कहानी रहमान की जिंदगी का एक बड़ा टर्निंग पॉइंट थी.
एआर रहमान का जन्म जन्म 6 जनवरी 1967 में चेन्नई में हुआ. जन्म के बाद माता-पिता ने दिलीप कुमार नाम दिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये नाम उन्हें कभी पसंद ही नहीं आया और पिता की मौत के बाद उन्होंने ये नाम बदलने का फैसला कर लिया.पसंद नहीं था दिलीप कुमार
डॉन न्यूज को दिए इंटरव्यू में उन्होंने ये खुलासा किया. सच ये है कि मुझे अपना नाम कभी पसंद नहीं था. महान एक्टर दिलीप कुमार के प्रति कोई अपमान नहीं, लेकिन मेरा नाम मेरे खुद के इमेज से मैच नहीं करता था. 1980 में पिता आर.के.शेख की मौके बाद परिवार ने इस्लाम अपनाया.
हिंदू ज्योतिषी का सुझाव से मिला मुस्लिम नाम
रहमान ने बताया कि नाम बदलने का आइडिया तब आया जब मां ने बहन की शादी के लिए ज्योतिषी से कुंडली दिखाई. डॉन इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘सूफीवाद की राह पर चलने से पहले, मां ने बहन की कुंडली ज्योतिषी को दिखाई. उसी समय मुझे नाम बदलना था. ज्योतिषी ने मुझे देखा और कहा, ‘यह लड़का बहुत रोचक है.’ उन्होंने दो नाम सुझाए – अब्दुल रहमान और अब्दुल रहीम. मुझे रहमान नाम तुरंत पसंद आ गया.’ यह सुझाव एक हिंदू ज्योतिषी ने दिया फिर मां की प्रेरणा से ‘अल्लाहरखा’ जोड़कर ए.आर. रहमान नाम दिया, जिसका मतलब है ‘भगवान की कृपा से सुरक्षित’.
हिंदी सीखने की वजह बनी ‘शर्मिंदगी’
एक इंटरव्यू में रहमान ने हिंदी सीखने की वजह भी बताई. सिंगर ने बताया था कि तमिल गानों के खराब हिंदी अनुवाद पढ़कर अपमानित महसूस करने के बाद उन्होंने खुद हिंदी सीखी. उन्होंने कहा- ट्रांसलेशन पढ़ा को मुझे लगा- अब खुद ही सीखना पड़ेगा. ये एआर रहमान के करियर का एक और चैप्टर था.
वाराणसी में पहली बार परफॉर्म करेंगे एआर रहमान
अब एआर रहमान वाराणसी में पहली बार परफॉर्म करने वाले हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं पहले यह मौका गंवा चुका था… मुझे लगता है कि इसी तरह होना तय था. अब बुलावा आया है. वाराणसी की ऊर्जा और उसकी असंख्य कहानियों का अनुभव करना ही वह चीज है, जिसकी मुझे सबसे ज्यादा प्रतीक्षा है.’ ये कॉन्सर्ट उनके स्पिरिचुअल साइड को और हाइलाइट करेगा. रहमान के 6 ऑस्कर, 2 ग्रैमी और बैफ्टा जैसे अवॉर्ड्स हैं.
Shikha Pandey
शिखा पाण्डेय Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
October 16, 2025, 14:55 IST
homeentertainment
हिंदू ज्योतिषी ने सुझाया मुस्लिम नाम, पिता की मौत के तुरंत बाद अपनाया इस्लाम