पंजाब किंग्स के लिए बढ़ी मुश्किलें, CSK ने अहम मुकाबले में हराया, क्वालीफाई करना हो सकता है कठिन
नई दिल्ली. आईपीएल 2024 में आज 5 मई को पहला मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने 28 रन से शानदार जीत दर्ज की. पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 167 रन बनाए. पंजाब की टीम इस स्कोर को चेज करने में कामयाब नहीं हो सकी. सीएसके ने शानदार गेंदबाजी के दम पर इस मैच को जीत लिया.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनिंग करने उतरे अजिंक्य रहाणे फ्लॉप रहे. रहाणे 7 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं उनके साथ ऋतुराज गायकवाड़ अच्छे फॉर्म में दिखाई दिए. लेकिन 21 गेंद में 32 रन बनाकर ही आउट हो गए. डेरिल मिचेल ने 19 गेंदों में 30 रन की पारी खेली. इसके बाद रवींद्र जडेजा को छोड़ सभी खिलाड़ी फ्लॉप रहे. मोइन अली ने 17, महेंद्र सिंह धोनी ने 0 मिचेल सैंटनर जैसे प्लेयर्स ने 11 रन की पारी खेली. जडेजा ने सीएसके की पारी संभालते हुए 26 गेंद में 43 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 2 छक्के और 3 चौके लगाए. जडेजा के दम पर सीएसके का स्कोर 20 ओवर में 167 रन तक पहुंचा.
‘धोनी भाई की इज्जत करता हूं इसलिए…’ माही को आउट करने के बाद क्या बोल गए हर्षल पटेल?
चाहर- हर्षल ने 3-3 विकेट लिएपंजाब किंग्स के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने 3-3 विकेट लिए. पटेल ने इस मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए कुल 3 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 24 रन दिए. पटेल ने अपने स्पेल में 3 खिलाड़ियों को आउट किया. इसमें डेरिल मिचेल, महेंद्र सिंह धोनी और शार्दुल ठाकुर का विकेट लिया. वहीं, चाहर ने गायकवाड़, शिवम दुबे और मिचेल सैंटनर का विकेट लिया.
पंजाब किंग्स 139 रन पर ढेर
अब चेज करने की बारी पंजाब किंग्स की आई. पंजाब किंग्स के लिए कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका. पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने ओपनिंग करते हुए 23 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हुए. उनके साथ आए जॉनी बेयरस्टो 6 गेंदों में 7 रन बना सके. राइली रुसो 3 गेंदों में 0, तो वहीं शशांक सिंह 20 बॉल में 27 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान सैम करन 11 गेंदों में 7 तो वहीं जितेश शर्मा पहली ही बॉल पर आउट हो गए. इस तरह पंजाब किंग्स की टीम 139 रन ही बना सकी.
जडेजा ने मचाया धमाल
सीएसके लिए रवींद्र जडेजा ने बल्ले के साथ साथ गेंदबाजी से भी धमाल मचाया. जड्डू ने 4 ओवर करते हुए 20 रन दिए और कुल 3 विकेट लिए. पंजाब की टूर्नामेंट में यह 7वीं हार है. उनके खाते में अब सिर्फ 8 प्वाइंटस हैं. अब क्वालीफाई करने के लिए उन्हें अपने बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे. साथ ही दूसरी टीमों के रिजल्ट्स पर भी निर्भर रहना होगा.
Tags: Chennai super kings, IPL 2024, Ms dhoni, Punjab Kings, Ravindra jadeja
FIRST PUBLISHED : May 5, 2024, 19:07 IST