खेत में सिंचाई के लिए बनाए डिग्गी, सरकार दे रही 85 प्रतिशत तक अनुदान, यहां देखें प्रोसेस

Last Updated:April 12, 2025, 10:24 IST
Agriculture News: कृषि विभाग सिरोही के संयुक्त निदेशक संजयकुमार तनेजा ने बताया कि नहरी क्षेत्रो में डिग्गी का निर्माण कर सिंचाई सुविधा को बढावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से डिग्गी योजना चलाई जा रही है. इसमे…और पढ़ें
खेत में सिंचाई के लिए बनी डिग्गी
अगर आप भी नहरी क्षेत्र में खेती कर रहे हैं, तो अपने खेत में डिग्गी बनाने के लिए राज्य सरकार 85 प्रतिशत तक अनुदान दे रही है.कृषि विभाग सिरोही के संयुक्त निदेशक संजयकुमार तनेजा ने बताया कि नहरी क्षेत्रो में डिग्गी का निर्माण कर सिंचाई सुविधा को बढावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से डिग्गी योजना चलाई जा रही है. इसमें लघु एवं सीमान्त किसान को कम से कम 4.00 लाख लीटर भराव क्षमता है.
इससे अधिक क्षमता की पक्की डिग्गी या प्लास्टिक लाईनिंग डिग्गी का निर्माण करने पर इकाई लागत का 85 प्रतिशत या अधिकतम 3 लाख 40 हजार रूपये (जो भी कम हो) तथा अन्य श्रेणी के किसान को इकाई लागत का 75 प्रतिशत अथवा अधिकतम रूपये 3 लाख रुपए (जो भी कम हो) अनुदान दिया जाता है. इस योजना की अधिक जानकारी के लिए किसान अपने नजदीकी कृषि कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून तक बढ़ाई गई है.
योजना का लाभ लेने के लिए ये है पात्रताइस योजना का लाभ लेने के लिए काश्तकार के पास कम से कम 0.5 (आधा) हैक्टेयर सिंचित कृषि योग्य भूमि होना जरूरी है. इस योजना में आवेदन करने के लिए कृषक स्वयं राज किसान साथी पोर्टल पर लॉगिन कर या नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर आवेदन कर सकता है. आवेदक को आवेदन पत्र ऑन-लाइन जमा करने के बाद प्राप्ति रसीद ऑन-लाइन मिलेगी. आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज में आधार कार्ड / जनाधार कार्ड , जमाबंदी की नकल (6 माह से अधिक पुरानी नही हो).
इन बातों का भी रखे ध्यानडिग्गी का निर्माण कृषि विभाग की प्रशासनिक स्वीकृति के बाद ही कार्य शुरू करना चाहिए, वरना अनुदान मिलने में दिक्कत हो सकती है. निर्माण से पहले और बाद में विभाग द्वारा भौतिक सत्यापन किया जाएगा. डिग्गी पर ड्रिप/ फव्वारा सेट की स्थापना अनिवार्य है. निर्धारित मापदंड के अनुसार डिग्गी निर्माण करने पर अनुदान राशि सीधे कृषक के खाते में जमा होगा. यह योजना इस वित्तीय वर्ष के लिए वैध है.
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
April 12, 2025, 10:24 IST
homerajasthan
खेत में सिंचाई के लिए बनाए डिग्गी, सरकार दे रही 85 प्रतिशत तक अनुदान