Digital Baal Mela- – Digital Baal Mela-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने चुना शानूम अख्तर का नाम
Digital Baal Mela-फ्यूचर सोसायटी की ओर से आयोजित एलआईसी द्वारा प्रायोजित और आईडीबीआई बैंक द्वारा सह प्रायोजित डिजिटल बाल मेला में बच्चों की चुनाव प्रक्रिया जारी है।
अनन्या कौशिक शैताना राम और शानूम अख्तर पहुचेंगे विधानसभा
Digital Baal Mela-फ्यूचर सोसायटी की ओर से आयोजित एलआईसी द्वारा प्रायोजित और आईडीबीआई बैंक द्वारा सह प्रायोजित डिजिटल बाल मेला में बच्चों की चुनाव प्रक्रिया जारी है। जिसके बाद चुने गए बच्चे 14 नवंबर को राजस्थान विधानसभा के विशेष बाल सत्र का हिस्सा बनेंगे और अपने सवाल और सुझाव सरकार के सामने प्रस्तुत कर सकेंगे। यह स्वर्णिम अवसर बच्चों को राजस्थान विधानसभा स्पीकर डॉक्टर सीपी जोशी ने दिया है।
चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया बने। जिन्होंने दिल्ली की सेंट फॉरबेल पब्लिक स्कूल की शानुम अख्तर को पहले स्थान पर चुना। जिसके बाद उन्होंने जयपुर की सेंट जेवियर्स स्कूल की अनन्या और जोधपुर ब्लाइंड स्कूल के शेताना राम चौधरी को विधानसभा आने का मौका दिया। पूनिया ने शानूम अख्तर का नाम केक पर लिखकर उनको बधाइयां दीं और बताया की शानूम ने भारत में घट रही हर घटना को छूते हुए एक बहुत अच्छी सरकार बनाने का प्रयास किया है।
डिजिटल बाल मेला का नवाचार महाराजा सवाई मानसिंह विद्यालय की कक्षा 6 छात्रा जान्हवी शर्मा को कोरोना लॉकडाउन के समय आया था। वह बच्चों के लिए एक ऐसा मंच तैयार करना चाहती थी जो बच्चों की रचनात्मकता और जागरुकता को बढ़ाने पर बल दे। और आज इस ही ध्येय को लेकर डीबीएम सीजन 2 बच्चों की राजनैतिक जागरुकता बढ़ा रहा हैं।