Sikar Railway News: बाबा श्याम के दर्शन करने के बाद जा सकेंगे अयोध्या, रेलवे ने शुरू की ये ट्रेनें, जानिए डिटेल

Last Updated:April 10, 2025, 12:12 IST
Sikar Railway News: खेखावटी के लोगों को रेलवे ने तोहफा दिया है. रेलवे ने अयोध्या, कामाख्या व गुवाहाटी के लिए स्पेशल ट्रेनों को शुरू किया है. सीकर जंक्शन से अब अयोध्या गुवाहाटी व काचीगुड़ा तक का सीधा सफर किया जा…और पढ़ें
प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
सीकर से अयोध्या, गुवाहाटी के लिए स्पेशल ट्रेनें शुरूखाटूश्याम जी के दर्शन के बाद अयोध्या जा सकेंगेगुवाहाटी-श्रीगंगानगर ट्रेन 21 मई से 6 ट्रिप करेगी
सीकर:- शेखावाटी क्षेत्र के लोगों को रेलवे ने तोहफा दिया है. रेलवे ने अयोध्या, कामाख्या व गुवाहाटी के लिए यह स्पेशल ट्रेन शुरू की है. अब सीकर से आसानी से श्रद्धालु भगवान राम के दर्शन करने के लिए अयोध्या जा सकेंगे. रेलवे के अनुसार सीकर जंक्शन से अब अयोध्या गुवाहाटी व काचीगुड़ा तक का सीधा सफर किया जा सकेगा. इसके लिए रेलवे दो स्पेशल ट्रेन चलाएगा. ये साप्ताहिक ट्रेनें गुवाहाटी से श्रीगंगानगर और दूसरी हिसार से काचीगुड़ी तक चलेगी. रास्ते में इनका सीकर व रींगस स्टेशन पर ठहराव होगा. रींगस स्टेशन पर ठहराव होने के कारण खाटू श्याम जी के दर्शन करने के बाद भक्त सीधे अयोध्या भी जा सकते हैं. इसके अलावा अयोध्या कामाख्या व गुवाहाटी से भी श्रद्धालु खाटूश्याम जी आसानी से आ सकते हैं.
काचीगुडा-हिसार-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशलरेलवे के अनुसार, काचीगुडा-हिसार-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन 11 ट्रिप में होगा. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया, कि 17 अप्रैल से 26 जून तक गाड़ी संख्या 07717 हर गुरुवार को शाम 4 बजे रवाना होकर शनिवार को दोपहर 2.05 बजे हिसार पहुंचेगी. इसी तरह 20 अप्रैल से 29 जून तक गाड़ी संख्या 07718 हिसार से प्रत्येक रविवार रात 11.15 बजे रवाना होकर मंगलवार को 10.00 बजे काचीगुडा स्टेशन पहुंचेगी.
गुवाहाटी- श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनरेलवे के पीआरओ के अनुसार, गाड़ी संख्या 05636 गुवाहाटी- श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 21 मई से 25 जून तक 6 ट्रिप करेगी. गुवाहाटी से प्रत्येक बुधवार को शाम 6:15 बजे रवाना होकर शुक्रवार को सीकर ठहरते हुए शनिवार को 3.30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 05635 श्रीगंगानगर – गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 25 मई से 29 तक छह ट्रिप करेगी. इसके लिए श्रीगंगानगर से प्रत्येक रविवार दोपहर 12:20 बजे रवाना होकर बुधवार को 12:25 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी. रास्ते में यह ट्रेन अयोध्या, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, कन्नौज, कामाख्या सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
April 10, 2025, 12:12 IST
homerajasthan
बाबा श्याम के दर्शन करने के बाद जा सकेंगे अयोध्या, रेलवे ने शुरू की ये ट्रेनें