डीजे वाले बाबू पर दिल हारी बीकानेर की छोरी, लव मैरिज के बाद हनीमून जाने से पहले फैला रायता, कुनबे में मचा बवाल

Last Updated:March 29, 2025, 10:37 IST
Churu News : बीकानेर की 22 साल की लड़की का डीजे वाले बाबू पर दिल आ गया. प्यार परवान चढ़ा तो लड़की ने डीजे वाले बाबू के लिए अपना घर बार छोड़ दिया और उसका हाथ थाम लिया. प्रेमी जोड़ा हनीमून का प्लान बनाता उससे पह…और पढ़ें
तीन साल पहले शुरू हुई प्रेम कहानी अंजाम तक तो पहुंच गई लेकिन प्रेमी जोड़े को जान के लाले पड़ गए हैं.
हाइलाइट्स
सुनीता ने डीजे वाले राधेश्याम से लव मैरिज की.अंतरजातीय शादी के कारण दोनों को जान से मारने की धमकी मिली.सुरक्षा की गुहार लेकर प्रेमी जोड़ा पुलिस के पास पहुंचा.
चूरू. बीकानेर में एक लड़की का दिल डीजे वाले बाबू पर आ गया. उसने अपनी पसंद से डीजे वाले प्रेमी से लव मैरिज तो कर ली लेकिन अंतरजातीय रिश्ता होने के कारण अब दोनों की जान पर बन आई है. परिजनों ने दोनों को देखते ही जान से मारने की धमकी दी है. इसके चलते शादी के बाद यह जोड़ा हनीमून मनाने की बजाय सुरक्षा की गुहार लेकर मारा-मारा फिर रहा है. अब यह जोड़ा पुलिस के पास पहुंचा है. इस प्रेमी जोड़े का कहना है उन्हें कुछ नहीं चाहिए. बस दोनों को एक दूसरे का साथ चाहिए.
बीकानेर के वल्लभ गार्डन के पास रहने वाली 22 साल की सुनीता नायक ने बताया कि उसने 10वीं तक पढ़ाई की है. उसके पिता सरिया सेंटरिंग का काम करते हैं. करीब 3 साल पहले उसके पड़ोस में शादी थी. वहां उसकी मुलाकात चूरू जिले की सुजानगढ़ तहसील के रामपुरा गांव निवासी 24 साल के राधेश्याम मेघवाल से हुई. राधेश्याम ने स्नातक तक पढ़ाई की है. वह चूरू के छापर में डीजे का काम करता है. बीकानेर भी वह डीजे बजाने शादी में आया था.
पहली नजर में राधेश्याम सुनीता को पसंद आ गयाराधेश्याम पहली ही नजर में सुनीता को भा गया. सुनीता ने उसे अपने मोबाइल नंबर दे दिए. फिर धीरे-धीरे दोनों की मोबाइल पर बातें होने लगी. समय बीतने के साथ बातों का ‘समय’ भी बढ़ने लग गया. दोनों की घंटों तक मोबाइल पर बातें होने लगी. बेकरारी बढ़ी तो दोनों की एक दूसरे से मिलने की इच्छा हुई. दोनों ने फिर से मुलाकात की. उसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया.
प्रेमी के लिए सुनीता ने घर बार छोड़ दियाइस बीच सुनीता के घरवाले उसके रिश्ते की बात चलाने लगे. लेकिन वह राधेश्याम के बारे में अपने घर पर बताने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी. परिवार के लोग 2 महीने के भीतर उसकी शादी करने का प्लान बना रहे थे. इससे घबराई सुनीता ने बीते 20 मार्च को राधेश्याम को कॉल कर बीकानेर बुला लिया. उसी दिन सुनीता ने बाजार जाने का बहाना बनाकर अपना घर छोड़ दिया और बीकानेर बस स्टैंड आ गई.
दोनों ने घर से भागकर जयपुर आकर शादी कर लीबस स्टैंड पर राधेश्याम उसका पहले से ही इंतजार कर रहा था. बीकानेर से दोनों बस में बैठकर जयपुर आ गए. जयपुर के आर्य समाज में 21 मार्च को शादी कर ली. शादी की भनक लगने पर सुनीता के घरवाले राधेश्याम के घर पहुंच गए. उन्होंने धमकी दी कि अब नहीं तो जब भी दोनों मिलेंगे उन्हें जान से मार देंगे. धमकी का पता लगने के बाद दोनों 9 दिन तक घबराए हुए जयपुर के एक होटल में रहे. लेकिन जब सुनीता के घरवालों ने राधेश्याम के परिवार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया तो दोनों सुरक्षा की डिमांड लेकर चूरू एसपी दफ्तर पहुंचे हैं.
Location :
Churu,Churu,Rajasthan
First Published :
March 29, 2025, 10:37 IST
homerajasthan
डीजे वाले बाबू पर दिल हारी छोरी, लव मैरिज के बाद हनीमून से पहले फैल गया रायता