Entertainment
'दिल कोई खिलौना है क्या', ब्रेकअप के बाद छलका था टॉप एक्ट्रेस का दर्द
Akshay-Raveena Love Story: अक्षय कुमार और रवीना टंडन के प्यार के कितने ही किस्से आपने अक्सर सुने होंगे. साल 1995 में अक्षय ने रवीना टंडन को डेट करना शुरू किया था. सालों तक दोनों रिलेशनशिप में रहे और उसके बाद में सगाई की खबरें भी सामने आई. अब रवीना का एक पुराना वीडियो सामने आ रहा है,जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि दिल कोई खिलौना नहीं.