Dilavada Animal Fair Horse Riding win tufan and shakti

Last Updated:March 28, 2025, 12:13 IST
विश्वविख्यात घुड़दौड़ प्रतियोगिता में शक्ति और तूफान ने अपनी रफ्तार और ताकत से सभी का दिल जीत लिया. इन दोनों घोड़ों ने न केवल बाजी मारी, बल्कि मेले में मौजूद हजारों दर्शकों के उत्साह को भी सातवें आसमान पर पहुंच…और पढ़ेंX
घुड़दौड़ में आनंद लेते हुए
हाइलाइट्स
तिलवाड़ा घुड़दौड़ में तूफान और शक्ति ने बाजी मारी.राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और गुजरात से हजारों दर्शक पहुंचे.शक्ति और तूफान ने अपनी रफ्तार से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया.
बाड़मेर:- 700 बरसों से चल रही ख्याति प्राप्त तिलवाड़ा घुड़दौड़ में बाड़मेर के तूफान और शक्ति ने सैकड़ों घोड़ों को पछाड़ते हुए बाजी मार ली है. लूणी नदी के पाट में आयोजित इस घुड़दौड़ को देखने के लिए राजस्थान, पंजाब, हरियाणा,दिल्ली और गुजरात से हजारों अश्वप्रेमी पहुंचे. बालोतरा के तिलवाड़ा में 700 साल से जारी तिलवाड़ा पशु मेले की विधिवत शुरुआत 6 दिन पूर्व ध्वजारोहण के साथ हुई थी.
हर साल तिलवाड़ा पशु मेले में ख्याति प्राप्त घुड़दौड़ का आयोजन किया जाता है. आयोजन में रावल सिंह सोढा के तूफान और शक्ति ने सैकड़ों घोड़ों को पछाड़ते हुए बाजी मार दी है. आयोजन में जोधपुर पूर्व राजपरिवार के गजसिंह, जसोल रावल किशन सिंह, कुंवर ईश्वर चन्द्र सिंह, बालोतरा जिला कलेक्टर सुशील कुमार यादव सहित कई अतिथि मौजूद रहे.
घोड़ों ने जीता सभी का दिलइस विश्वविख्यात घुड़दौड़ प्रतियोगिता में शक्ति और तूफान ने अपनी रफ्तार और ताकत से सभी का दिल जीत लिया. इन दोनों घोड़ों ने न केवल बाजी मारी, बल्कि मेले में मौजूद हजारों दर्शकों के उत्साह को भी सातवें आसमान पर पहुंचा दिया. राज्य के कोने-कोने से आए घुड़सवारों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दिया. लेकिन सभी की निगाहें रावल सिंह सोढा के दो घोड़ों, शक्ति और तूफान पर टिकी थीं. इन घोड़ों की चर्चा पहले से ही मेले में गूंज रही थी और जैसे ही दौड़ शुरू हुई, दोनों ने अपनी शानदार रफ्तार से यह साबित कर दिया कि वे इस प्रतियोगिता के सच्चे सितारे हैं.
दर्शकों को किया मंत्रमुग्धधूल भरी जमीन पर इनके कदमों की गड़गड़ाहट और हवा को चीरती रफ्तार ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. शक्ति ने अपनी मजबूत कद-काठी से सभी को प्रभावित किया. वहीं तूफान ने अपनी बिजली सी तेजी से दौड़ के मैदान में तहलका मचा दिया. रावल सिंह लोकल 18 को बताते हैं कि शक्ति और तूफान को इस दौड़ के लिए महीनों से तैयार किया गया था. उनकी डाइट, व्यायाम और देखभाल में कोई कसर नहीं छोड़ी गई. उन्होंने कहा कि ये घोड़े मेरे लिए सिर्फ जानवर नहीं, बल्कि परिवार का हिस्सा हैं.
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
March 28, 2025, 12:13 IST
homerajasthan
तूफान और शक्ति के आगे सभी घोड़े हुए पस्त, इस मेले के मैदान को किया फतह