दिलीप कुमार की हीरोइन, जिसने हीरो से ज्यादा ली फीस, 1 फ्लॉप के बाद लगा सदमा, 35 साल तक खुद को कमरे में रखा कैद!

Last Updated:October 17, 2025, 23:46 IST
एक्ट्रेस ने हिंदी के साथ-साथ बंगाली सिनेमा में सफलता पाई. उन्होंने दिलीप कुमार की क्लासिक फिल्म ‘देवदास’ से डेब्यू किया था. उन्होंने शानदार करियर के बावजूद अपनी जिंदगी के आखिरी 35 साल दुनिया से दूर अकेले में गुजारे.
ख़बरें फटाफट
सुचित्रा सेन ने दिलीप कुमार की फिल्म ‘देवदास’ से डेब्यू किया था. (फोटो साभार: IANS)
नई दिल्ली: हिंदी सिनेमा में कई खूबसूरत एक्ट्रेस ने राज किया था, लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी थी जो राज कपूर को पसंद नहीं करती थी. हम बात कर रहे हैं 50 के दशक में अपनी खूबसूरती से सबके दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री सुचित्रा सेन की. एक्ट्रेस अब दुनिया में नहीं हैं. उन्हें गुजरे कई साल हो चुके हैं, लेकिन फिर भी उनकी यादें आज भी लोगों के दिलों में बसती हैं.
सुचित्रा सेन (रोमा दास गुप्ता) एक साधारण बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती थीं. उनके पिता स्कूल में पढ़ाते थे, जबकि मां घर संभालती थी, लेकिन सुचित्रा को बचपन से ही फिल्में देखने का शौक था और उनमें काम भी करना चाहती थीं. एक्ट्रेस की 15 साल की छोटी उम्र में शादी कर दी गई. उनकी शादी उद्योगपति आदिनाथ सेन के बेटे दीबानाथ सेन से हुई और उन्हीं की मदद से उन्होंने फिल्मों में कदम रखा. सुचित्रा ने बंगाली फिल्मों से करियर की शुरुआत की और 1952 में ‘शेष कोथाए’ नाम की फिल्म में काम किया, लेकिन फिल्म पर्दे पर रिलीज नहीं हुई. उन्हें ‘सात नंबर कैदी’ में देखा गया और फिर एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
हीरो से ज्यादा ली फीसहिंदी सिनेमा में सुचित्रा ने फिल्म ‘देवदास’ से एंट्री की और फिल्म हिट साबित हुई. एक्ट्रेस हिंदी और बंगाली दोनों सिनेमा में लगातार काम करती रहीं, लेकिन वो इतनी ज्यादा बिजी रहने लगीं कि उनके पति ने ही उन्हें छोड़ दिया. शूटिंग को ज्यादा समय देने की वजह से उनके पति शराब के नशे में रहने लगे और उन्हें छोड़कर विदेश में बस गए. पति के जाने के बाद सुचित्रा की जिंदगी बदल गई, लेकिन बेटी के लिए कमाना भी जरूरी था और उन्होंने लगातार फिल्मों में काम जारी रखा. एक समय ऐसा आया कि एक्ट्रेस किसी बड़े हीरो से ज्यादा फीस लेने लगी. उन्होंने बड़े-बड़े हीरो और फिल्म निर्देशकों की फिल्मों को ठुकराना शुरू कर दिया.
‘प्रनोय पाशा’ के फ्लॉप से सदमे में आईं सुचित्रा के बारे में कहा जाता है कि वो फिल्मों के सेलेक्शन के मामले में बहुत सतर्क रहती थी और इसी वजह से उन्होंने कई बड़ी फिल्में ठुकरा दी. सुचित्रा को लेकर एक किस्सा बहुत चर्चित था, जिसमें उन्हें राज कपूर साहब इसलिए पसंद नहीं थे क्योंकि उनके गुलदस्ता देने का तरीका उन्हें ठीक नहीं लगता था. वे राज कपूर को एक इंसान के तौर पर पसंद नहीं करती थीं और इसलिए कभी उनके साथ फिल्म नहीं की. सुचित्रा का आखिरी समय काफी बुरा गुजरा था क्योंकि एक फिल्म ‘प्रनोय पाशा’ के फ्लॉप होने के बाद उन्हें गहरा सदमा लगा और उन्होंने फिल्मों से मुंह मोड़ लिया. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, कहा जाता है कि उन्होंने किसी के सामने अपना चेहरा दिखाने से भी परहेज किया और 35 साल तक खुद को एक कमरे में कैद रखा. जब भी उन्हें बाहर जाना होता था, तो वो पूरा चेहरा ढक कर जाती थी और मरने के वक्त भी उनका चेहरा किसी ने नहीं देखा था.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 17, 2025, 23:46 IST
homeentertainment
दिलीप कुमार की हीरोइन, जिसने हीरो से ज्यादा ली फीस, 1 फ्लॉप के बाद लगा सदमा…