वो भोजपुरी स्टार, मां के कहने पर कराया फोटोशूट, झटपट मिली पहली मूवी, न चाहते हुए बनी हीरोइन

Last Updated:December 13, 2025, 04:01 IST
मधु शर्मा आज भोजपुरी की बड़ी स्टार हैं. पवन सिंह और दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ उनकी जोड़ी हिट रही. उन्होंने तमिल, मराठी, हिंदी सिनेमा में काम किया है. दिलचस्प बात यह है कि वे कभी एक्ट्रेस बनना नहीं चाहती थीं. वे मां के कहने पर हीरोइन बनी थीं.
ख़बरें फटाफट
भोजपुरी के बड़े सितारों के साथ किया काम.
नई दिल्ली: एक्ट्रेस मधु शर्मा ने मराठी, तमिल, हिंदी और भोजपुरी सिनेमा में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. वे सिनेमा का मशहूर चेहरा हैं. तमिल फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मधु अब भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं.
मधु शर्मा के अभिनय के लिए उन्हें कई पुरस्कार मिल चुके हैं. मधु शर्मा पहली ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने भोजपुरी के हर बड़े स्टार के साथ काम किया है. पवन सिंह और दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ उनकी जोड़ी भोजपुरी सिनेमा में सबसे अधिक पसंद की जाती है. तमिल सिनेमा में भी उन्होंने 15 साल तक काम किया और कई हिट फिल्में दीं, लेकिन वे कभी भी अभिनय को अपना पेशा नहीं बनाना चाहती थीं. अपनी मां के कहने पर ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा.
फोटोशूट से मिली पहली तमिल फिल्ममधु शर्मा बचपन से ही डॉक्टर बनने या ट्रैवलर बनने का सपना देखती थीं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनकी मां के कहने पर ही उन्होंने फिल्मों के लिए फोटोशूट कराया था और पहली तमिल फिल्म भी उन्हें इसी फोटोशूट के जरिए मिली थी. तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
पवन सिंह-अक्षरा सिंह के विवाद में फंस गई थीं मधु शर्मा13 दिसंबर 1984 को जोधपुर में जन्मीं मधु का फिल्मी करियर विवादों से दूर रहा है. हालांकि, पवन सिंह और अक्षरा सिंह के विवाद के कारण उन्हें सफाई देनी पड़ी थी. अक्षरा सिंह ने पवन सिंह पर आरोप लगाया था कि उन्होंने मधु शर्मा के साथ भी बदसलूकी करने की कोशिश की थी. मधु ने साफ कहा कि वे और पवन अच्छे दोस्त हैं और उनके बीच लड़ाई हो सकती है, लेकिन बदतमीजी नहीं.
भोजपुरी सिनेमा का बड़ा नाममधु के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्हें सबसे पहले 1998 में तमिल फिल्म ‘गुरु पारवाई’ में देखा गया था. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. 2003 में फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसा वाला’ से उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू किया और ‘देवरा बड़ा सतावेला’, ‘जय मां दुर्गा’, ‘मां तुझे सलाम’, ‘भोजपुरी सिनेमा’, ‘भोजपुरी गैंगस्टर’, ‘राजा बाबू’ और ‘बादशाह’ जैसी फिल्मों में काम किया. मधु आज भी भोजपुरी सिनेमा में सक्रिय हैं.
About the AuthorAbhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
December 13, 2025, 04:01 IST
homeentertainment
वो भोजपुरी स्टार, मां के कहने पर कराया फोटोशूट, झटपट मिली पहली मूवी



