अमिताभ के पैर छूने पर सिख ग्रुप की धमकी पर दिलजीत दोसांझ का आया रिएक्शन- ‘मुझे परवाह नहीं है कि…’

Last Updated:October 30, 2025, 18:08 IST
दिलजीत दोसांझ जब ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में गेस्ट बनकर पहुंचे थे, तो उन्होंने अमिताभ बच्चन के पैर छुए थे. सिंगर की इस बर्ताव से सिख समुदाय ‘सिख फॉर जस्टिस’ खफा हो गया है और उनके कॉन्सर्ट ‘ऑरा टूर’ को रोकने की धमकी दी है. धमकियों के बाद दिलजीत दोसांझ ने अपना पहला रिएक्शन दिया है.
ख़बरें फटाफट
दिलजीत दोसांझ का इमोशनल बयान वायरल.
नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ फिलहाल फैंस को अपने ‘ऑरा टूर’ से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं. हालांकि, सिंगर का हाल में ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में अमिताभ बच्चन के पैर छूने के सीन ने विवाद पैदा कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में 1 नवंबर के कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत दोसांझ को धमकी मिली है, जिस पर उन्होंने रिएक्शन दिया है.
सिख फॉर जस्टिस (SFJ) की धमकियों के बाद दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल मैसेज शेयर किया, जिसमें उन्होंने आलोचना और ट्रोलिंग के बावजूद प्यार फैलाने की बात कही. दिलजीत ने गुरुवार 30 अक्टूबर को ब्रिस्बेन, ऑस्ट्रेलिया में अपने कॉन्सर्ट से एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे दर्शकों से इमोशनल होकर जज्बात बयां करते दिखे. उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा प्यार की बात करूंगा. मेरे लिए, यह धरती एक है. मेरे गुरु कहते हैं, ‘इक ओंकार.’ मैं इस धरती से पैदा हुआ हूं, मुझे इस धरती से जीवन मिला है और एक दिन मैं इस मिट्टी में लौट जाऊंगा. इसलिए, मेरी ओर से सभी के लिए सिर्फ प्यार है, चाहे कोई मुझसे जलता हो या मुझे ट्रोल करता हो. मैं हमेशा प्यार का मैसेज फैलाऊंगा. मैंने हमेशा ऐसा किया है. मुझे परवाह नहीं है कि कोई इसके बारे में कैसा महसूस करता है. पंजाबी आ गए ओए.’
View this post on Instagram
 


