Entertainment
डिंपल कपाड़िया ने हीरो संग रेलवे ट्रैक पर किया रोमांस, टुकुर-टुकुर देख रहे अनिल कपूर, ब्लॉकबस्टर साबित हुई फिल्म

बॉलीवुड की क्लासिक कल्ट फिल्मों की सूची में शामिल ‘राम लखन’ में एक से बढ़कर एक गाने हैं. इस फिल्म के लगभग सभी गाने सुपरहिट थे, लेकिन एक गीत अमर हो गया. डिंपल कपाड़िया और जैकी श्रॉफ पर फिल्माया गया गीत ‘तेरा नाम लिया तुझे याद किया’ 90 के दशक के सबसे रोमांटिक गानों में से एक है. इसमें डिंपल और जैकी का सादगी भरे रोमांस के साथ ही अनिल कपूर की शरारत नजर आती है. वो अपने भाई पर नजर रखे हुए हैं और जैकी को डिंपल के साथ रोमांस करते हुए देख उसकी फोटो क्लिक कर लेते हैं. सुभाष घई के निर्देशन में बनी फिल्म ‘राम लखन’ बॉक्स-ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
डिंपल कपाड़िया ने हीरो संग रेलवे ट्रैक पर किया रोमांस, देखते रहे अनिल कपूर



