Entertainment

डिंपल कपाड़िया की ब्लॉकबस्टर, सुपरस्टार ने जिसे 1 रुपये में किया था साइन, कभी राजेश खन्ना के बराबर लेता था फीस

Last Updated:November 18, 2025, 07:29 IST

साल 1973 में आई फिल्म ‘बॉबी’ से ऋषि कपूर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.इसी फिल्म से डिंपल कपाड़िया ने भी डेब्यू किया था. ये फिल्म उस साल की ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म में डायरेक्टर के अजीज दोस्त ने भी काम किया था. लेकिन उन्होंने इस फिल्म में अपने दोस्त की खातिर महज 1 रुपए फीस चार्जी की थी.

नई दिल्ली. राज कपूर साल 1973 में एक ऐसी फिल्म लेकर आए थे, जिसने उनकी सोई हुई किस्मत जगा दी थी. इस फिल्म ने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था.फिल्म के गानों ने भी तहलका मचा दिया था. इस फिल्म से दो नए कलाकारों की किस्मत चमक उठी थी. लेकिन एक सुपरस्टार ने इसमें 1 रुपए फीस लेकर काम किया था.

Raj Kapoor shared a deep bond with this legendary co-star, a friendship that was admired across the film industry.

राज कपूर की उस फिल्म का नाम है ‘बॉबी’. इस फिल्म से उन्होंने अपने बेटे को लॉन्च किया था. इसी फिल्म से ऋषि कपूर की किस्मत चमकी थी. फिल्म में डिंपल कपाड़िया लीड रोल में नजर आई थीं.

Determined to recover, Raj Kapoor started another film, Bobby in 1973. With limited funds, he sought help from an old friend who had always supported him.

दोनों सुपरस्टार ने इसी फिल्म से डेब्यू किया था और डेब्यू करते ही ये दोनों स्टार रातोंरात छा गए थे. लेकिन इस फिल्म की रिलीज के बाद कुछ ऐसा हुआ था कि दो दोस्तों की दोस्ती टूट गई थी.

Add as Preferred Source on Google

राज कपूर ने बॉबी’, ‘मेरा नाम जोकर’ फ्लॉप होने के बाद बनाई थी. राज कपूर कर्ज में डूबे हुए थे. इसलिए फिल्म का बजट काफी कम रखा गया था. ऋषि कपूर को फीस नहीं देना था और उनके अपोजिट डिम्पल कपाड़िया भी नई थी, तो ज्यादा फीस नहीं देनी थी.

That friend was none other than Pran, one of the most respected and beloved actors in Bollywood. His entry changed a lot for the project. Raj Kapoor and Pran had always been very good friends.

लेकिन फिल्म में राज कपूर ने अपने जिगरी दोस्त प्राण को कास्ट करने के लिए बहुत सोचना पड़ा था. उन्होंने प्राण से कहा कि तुम चाहो तो काम कर सकते हो, लेकिन बजट कम है. प्राण उनके बहुत अच्छे दोस्त थे. उन्होंने सुनते ही कहा कि वो ये फिल्म फ्री में करेंग और सिर्फ शगुन का 1 रुपया फीस के तौर पर लेंगे.

When Raj Kapoor explained his financial struggles, Pran immediately agreed to work for a token amount of just Re 1. It was a gesture of pure affection by the actor towards his close friend.

फिल्म में प्राण ने ऋषि कपूर के पिता ‘राम नाथ’ की भूमिका अदा की थी. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और फिल्म से ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया की किस्मत भी चमक उठी. लेकिन बड़ी सफलता के बाद राज कपूर ने एक बड़ी गलती कर दी थी.

Rishi Kapoor acted for free, Dimple Kapadia was paid a nominal amount and Pran’s sweet gesture helped Bobby get made smoothly.

ऋषि कपूर राज कपूर के लिए मसीहा साबित हुए और फिल्म ने बंपर कमाई की. उनका कर्ज भी उतर गया. इसी के बाद राज कपूर ने तय किया कि वह प्राण को भी फीस के तौर पर कुछ देंगे. उन्होंने प्राण को 1 लाख रुपये का चैक भेज दिया. ये प्राण को रास नहीं आई.

Bobby became a blockbuster but unfortunately, the success party of the film led to a tiff. According to reports, Raj Kapoor served Pran, a noticeably smaller drink than everyone else.

बता दें कि कहा जाता है कि प्राण को लगा कि राज कपूर उनकी दोस्ती की कीमत लगा रहे हैं. प्राण राजेश खन्ना के बराबार फीस चार्ज किया करते थे. एक वक्त में राजेश खन्ना और प्राण को साथ कास्ट नहीं करते थे. क्योंकि बजट ज्यादा हो जाता था. ऐसे में राज कपूर का यूं एक लाख रुपए भेजना उन्हें ठीक नहीं लगा. उन्हें लगा राज कपूर ने उनकी दोस्ती की कीमत लगाई है. इसके बाद उन्होंने कभी दोबारा साथ काम नहीं किया.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

November 18, 2025, 07:29 IST

homeentertainment

डिंपल कपाड़िया की ब्लॉकबस्टर, सुपरस्टार ने जिसे 1 रुपये में किया था साइन

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj