दिनेश कार्तिक और निकिता का तलाक: मुरली विजय से अफेयर का खुलासा

Last Updated:March 18, 2025, 00:29 IST
Extra Marrital Affairs In Cricket: शादी के बाद अफेयर होना आज के समय में बड़ी बात नहीं है. ऐसा ही कुछ पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक के साथ हुआ था. उनकी वाइफ निकिता उन्हें शादी के बाद भी धोखा दे रही थी.
दिनेश कार्तिक को प्यार में मिला था धोखा.
हाइलाइट्स
दिनेश कार्तिक की वाइफ का मुरली विजय से अफेयर था.कार्तिक ने 2012 में निकिता से तलाक लिया था.2015 में कार्तिक ने दीपिका पल्लीकल से शादी की.
नई दिल्ली. शादी के बाद एक्सट्रा मैरिटल अफेयर होना आज के समय में बड़ी बात नहीं है. यह काफी सालों से चला आ रहा है. क्या हो अगर किसी मर्द को यह पता चले कि उसकी बीवी का अफेयर किसी और से चल रहा है. ऐसा ही कुछ पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के साथ हुआ था. उनकी वाइफ निकिता (Nikita Vanjara) उन्हें शादी के बाद भी धोखा दे रही थी. दरअसल, निकिता और मुरली विजय का अफेयर चल रहा था.
निकिता और दिनेश कार्तिक बचपन के दोस्त थे और दोनों एक दूसरे को अच्छे से जानते थे. निकिता पर भरोसा करके दिनेश ने उनसे शादी की लेकिन उन्हें ये नहीं पता था कि उन्हें धोखा मिल जाएगा. दिनेश कार्तिक ने साल 2007 में निकिता से शादी की थी. साल 2012 में वह एक घरेलू क्रिकेट का मैच खेल रहे थे तभी उन्हें पता चलता है कि उनकी बीवी का अफेयर किसी और से चल रहा है.
वाइफ MLA, पति टीम इंडिया का दिग्गज, खाते में 608 विकेट, बहन की फ्रेंड को…
अफेयर से भी जो बड़ी बात उन्हें खली होगी वह यह थी कि उनकी वाइफ का अफेयर किसी और से नहीं बल्कि उनके करीबी दोस्त मुरली विजय से ही चल रहा है. कार्तिक इस घटना के बाद पूरी तरह से टूट गए थे और उन्हें मुरली से भी बातचीत बंद कर दी थी. कार्तिक ने 2012 में निकिता से तलाक ले लिया. इसके बाद निकिता ने भी देरी नहीं की और उन्होंने उसी साल मुरली विजय से शादी कर ली.
धनश्री को जला रहे युजवेंद्र चहल? कहा- ‘हमारी प्राइवेसी भी…’ कुछ इस तरह मनाई होली
मुरली विजय और पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक एक ही टीम से खेलते थे. वे अच्छा दोस्त भी थे. कार्तिक ने ही मुरली को उनकी वाइफ से मिलवाया था लेकिन कार्तिक को क्या पता था कि मुरली उनकी दोस्ती का ऐसा जवाब देंगे. हालांकि, दिनेश कार्तिक ने इन सब को भुलाने के लिए दूसरी शादी की. उन्होंने साल 2015 में स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल से शादी कर ली और उनके साथ खुश रहने लगे.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 18, 2025, 00:29 IST
homecricket
इंडियन क्रिकेटर से शादी, मगर अफेयर किसी और से! खूबसूरत वाइफ ने…