Entertainment

कंगना रनौत के सपोर्ट में बोले ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर, ‘समझदार लोग ही समझते हैं यह कितना खतरनाक है’

नई दिल्ली. ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अभिनेत्री से राजनेता बनीं कंगना रनौत का समर्थन किया है. उन्होंने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना के साथ हुए बदसलूकी पर अपनी नाराजगी जताई है. बता दें कि गुरुवार को सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने कंगना को थप्पड़ मार दिया था. अधिकारियों ने बताया कि महिला सिपाही कुलविंदर कौर किसान प्रदर्शन पर कंगना रनौत के रुख को लेकर नाराज थीं. अब इस घटना पर रिएक्ट करते हुए विवेक ने कहा कि हर ‘समझदार’ व्यक्ति को इसकी निंदा करनी चाहिए. उन्होंने उन लोगों की भी आलोचना की जो हमले के बाद अभिनेत्री का मजाक उड़ा रहे हैं.

शुक्रवार (7 जून) को विवेक ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा-कंगना टीम के साथ हुई इस घटना की हर समझदार व्यक्ति को निंदा करनी चाहिए. मैं समझदार क्यों कह रहा हूं? क्योंकि केवल समझदार लोग ही समझते हैं कि यह लोकतंत्र के लिए कितना खतरनाक है. उन्होंने आगे लिखा कि जो लोग कंगना पर हंस रहे हैं उन्हें पता होना चाहिए कि बहुत से लोगों को आपके ट्वीट भी पसंद नहीं आते हैं. और आप भी उड़ती हैं.

This incident with @KanganaTeam must be condemned by every sane person. Why do I say ‘sane’? Because only sane people understand how dangerous it is for a democracy. Those who are laughing at Kangana must know that many people don’t like your tweets either. And you fly too. https://t.co/hznmrt8I56

— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) June 7, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj