DMs में गंदी बातें! एमसी स्टैन ने लड़कियों को भेजे छिछोरे मैसेज

Last Updated:March 24, 2025, 16:47 IST
रैपर एमसी स्टैन पर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स ने फ्लर्टी मैसेज भेजने का आरोप लगाया है. रेडिट पर स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं, लेकिन स्टैन का जवाब अभी तक नहीं आया है.
हाइलाइट्स
एमसी स्टैन पर फ्लर्टी मैसेज भेजने का आरोप.रेडिट पर वायरल हुए स्क्रीनशॉट्स.स्टैन का जवाब अभी तक नहीं आया है.
रैपर एमसी स्टैन रियलिटी शो के विनर रह चुके हैं तो कई बार अपने विवादित गानों की वजह से भी सुर्खियां बटोर चुके हैं. मगर इस बार तो उनका नया ही बवाल देखने को मिल रहा है. जहां कुछ सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स ने आरोप लगाया है कि एमसी स्टैन ने उन्हें कथित फ्लर्टी मैसेज भेजे. रेडिट पर ये स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहे हैं जिसमें ये दिखाई दे रहा है कि कई लड़कियों ने आरोप लगाया है कि रैपर उनके डीएम में जबरन घुस रहे हैं. हालांकि अभी तक इन खबरों पर रैपर का जवाब सामने नहीं आया है.
रेडिट पर एक पोस्ट है. जहां पर कुछ स्क्रीनशॉट दिखाए गए हैं. इसका टाइटल है ‘MC स्टैन इंफ्लूएंसर्स के DMs में घुस रहे हैं’. इन फोटोज में देखा जा सकता है कि कथित रूप से रैपर ने किसी को गॉर्जियस कहा है तो किसी को ब्यूटीफुल. कई इंफ्लूएंसर्स ने इन मैसेज का स्क्रीनशॉट लेकर स्टोरी पर भी शेयर किया.
एमसी स्टैन ने लड़कियों को भेजे घटिया मैसेज!
एक इंफ्लूएंसर मिसिमी कश्यप ने भी एमसी स्टैन के मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया. उन्होंने बताया कि स्टैन का मैसेज देखकर उन्हें धक्का लगा. साथ ही दावा किया कि स्टैन ने उन्हें डीएम किया “अरे! क्या हाल हैं लड़की.. ओह, तुम तो बहुत खूबसूरत लग रही हो!”
लड़कियों ने शेयर किए स्क्रीनशॉटइससे ठीक कुछ दिन पहले इंफ्लूएंसर नैला हुसैन ने भी इस तरह के आरोप एमसी स्टैन पर लगाए थे. जहां उन्होंने रैपर द्वारा भेजे गए मैसेज को दिखाते हुए बताया था कि स्टैन ने उनसे कहा था, “अस्सलामु अलैकुम, तुम बहुत खूबसूरत लग रही हो, ओह गॉड!”
Mc Stan sliding in influencer’s dmsbyu/gostudyidiot inInstaCelebsGossip