आसमान से आएगी आफत! IMD ने कर दिया अलर्ट, सबकुछ डूब जाएगा? बारिश का होगा आतंक!

हाइलाइट्स
अगस्त के पहले हफ्ते में राज्य में पुनः मानसून गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है.जयपुर में 31 जुलाई को मेघगर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है.
जयपुरः समूचे राजस्थान में बारिश का सिलसिला जारी है. कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने राजस्थान के अलग-अलग संभागों में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. 31 जुलाई को जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक बारिश का यह सिलसिला 5 अगस्त तक रहने वाला है.
आईएमडी ने बताया है कि मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर और अजमेर से गुजर रही है. पूर्वी राजस्थान में आगामी 5 से 7 दिन अधिकांश भागों में मानसून सक्रिय रहने और बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.
कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन मानसून सक्रिय रहने तथा कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. बीकानेर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन हल्के से मध्यम बारिश के दर्ज होने की संभावना है. अगस्त के पहले हफ्ते में राज्य में पुनः मानसून गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. वहीं राजधानी जयपुर के मौसम की बात करें तो 31 जुलाई को मेघगर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है.
Tags: Rajasthan news, Weather Udpate
FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 06:48 IST