अनुशासित पार्टी BJP में टूटा ‘अनुशासन’, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के सामने एक दूसरे पर टूट पड़े कार्यकर्ता

Last Updated:February 27, 2025, 15:05 IST
Jaipur News : अनुशासित पार्टी बीजेपी में आज दो कार्यकर्ता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के सामने ही एक दूसरे पर टूट पड़े. कार्यकर्ताओं में यह हाथापाई जयपुर में अल्पसंख्यक मोर्चे की बैठक में हुई. कार्यकर्…और पढ़ें
जयपुर में कार्यकर्ताओं के बीच फाइटिंग होते देखकर प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सन्न रह गए.
हाइलाइट्स
बीजेपी कार्यकर्ताओं में मारपीट का वीडियो वायरल हुआ.जयपुर में अल्पसंख्यक मोर्चे की बैठक में हुआ विवाद.प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के सामने हुआ अनुशासन भंग.
जयपुर. अनुशासित कही जाने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) में आज प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के सामने ही अनुशासन टूट गया. यह अनुशासन ऐसा टूटा के प्रदेश अध्यक्ष के सामने ही दो कार्यकर्ता आपस में भिड़ पड़े. यह देखकर राठौड़ हैरान रह गए. बाद में अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने दोनों को छुड़ाया. लेकिन इस दौरान वहां बैठे दूसरे कार्यकर्ताओं ने इसका वीडियो बना लिया. कुछ ही देर में यह सोशल मीडिया में वायरल हो गया और बीजेपी में अनुशासन का भ्रम टूट गया.
जानकारी के अनुसार यह वाकया आज पार्टी के जयपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में सामने आया. वहां आज भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों, प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों, जिलाध्यक्षों और जिला महामंत्रियों की बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के नव-निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ भी पहुंचे थे. बैठक के बाद भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती के नेतृत्व में मोर्चा पदाधिकारियों की ओर से राठौड़ का स्वागत का कार्यक्रम रखा गया था.
अध्यक्ष को कुर्सी पर बिठाने के दौरान हुआ झगड़ागुरुवार को दोपहर में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष के वहां पहुंचने के बाद एक कार्यकर्ता उनको मंच पर कुर्सी पर बिठाने के लिए गया था. बताया जा रहा है कि जिस समय कार्यकर्ता राठौड़ को कुर्सी पर बिठा रहा था उसी समय मंच संचालन कर रहे कार्यकर्ता ने उसे मंच से नीचे जाने को कह दिया. इससे वह कार्यकर्ता गुस्सा गया. उसके बाद वहीं पर दोनों एक दूसरे पर टूट पड़े. मंच पर आते ही हुए इस वाकये को देखकर राठौड़ सन्न रह गए.
लड़ते झगड़ते मंच की सीढ़ियों से नीचे तक आ गए दोनोंदोनों कार्यकर्ता लड़ते झगड़ते मंच की सीढ़ियों से नीचे तक आ गए. यह देखकर अल्पसंख्यक मोर्चे के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता तत्काल वहां पहुंचे और दोनों को एक दूसरे से छुड़ाकर मामला शांत किया. लेकिन तब तक यह घटनाक्रम वहां मौजूद कई कार्यकर्ताओं के मोबाइल में कैद हो गया. फिर यह हाथोंहाथ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस मामले को लेकर अभी तक पार्टी या उसके अल्पसंख्यक मोर्चे की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 27, 2025, 15:05 IST
homerajasthan
अनुशासित पार्टी BJP में टूटा ‘अनुशासन’, अध्यक्ष के सामने भिड़ पड़े कार्यकर्ता