discuss the treatment and prevention of cancer | कैंसर के उपचार व रोकथाम पर चर्चा को लेकर शुरू हुई तीन दिवसीय कांफ्रेंस
जयपुरPublished: Feb 03, 2023 11:11:02 pm
सीतापुरा स्थित महात्मा गांधी अस्पताल में तीन दिवसीय वर्ल्ड कांग्रेस ऑन ट्रांसलेशनल कैंसर इम्यूनोथेरेपी शुक्रवार को आर एल स्वर्णकार ऑडिटोरियम में शुरू हुई।
कैंसर के उपचार व रोकथाम पर चर्चा को लेकर शुरू हुई तीन दिवसीय कांफ्रेंस
जयपुर। सीतापुरा स्थित महात्मा गांधी अस्पताल में तीन दिवसीय वर्ल्ड कांग्रेस ऑन ट्रांसलेशनल कैंसर इम्यूनोथेरेपी शुक्रवार को आर एल स्वर्णकार ऑडिटोरियम में शुरू हुई। यह कॉन्फ्रेंस शनिवार तथा रविवार को भी होगी। कॉन्फ्रेंस में कैंसर रिसर्चर डॉ रॉबर्ट क्लार्क, प्रो जेन हडसन, प्रो जनजी मत्सुई पेपर प्रजेंट कर रहे हैं। कांफ्रेंस का उद्घाटन महात्मा गांधी मेडिकल यूनिवर्सिटी के संस्थापक चेयरमैन डॉ एम एल स्वर्णकार ने किया। डॉ स्वर्णकार ने कहा कि एक ओर जहां वर्ष 2025 के आसपास देश में सालाना 15 लाख से अधिक रोगियों के होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। वहीं उपचार के टीके के दिशा में किए जा रहे प्रयासों से काफी उम्मीद की जा रही है।
कॉन्फ्रेंस चेयरमैन तथा महात्मा गांधी अस्पताल की सेंटर फॉर कैंसर इम्युनोथेरेपी के डायरेक्टर प्रो डॉ अनिल सूरी ने बताया कि चौथी स्टेज में पता लगने वाले कैंसर रोगियों में उपचार संभव नहीं होता। ऐसे लोगों को पैलिएटिव केयर के साथ दर्द में राहत देने जैसे प्रयास किए जाते हैं। इस तरह का उपचार विदेशी दवाओं की वजह से काफी खर्चीला होता है। उन्होंने जानकारी दी कि देश में हर 8 मिनट में ब्रेस्ट कैंसर का मामला देखा जा रहा है। आईसीएमआर की रिपोर्ट के हवाले से उन्होंने बताया कि हर साल यहां 5 से 7 लाख लोगों की मौत के लिए कैंसर को जिम्मेदार माना जाता है ज्ञात रहे कि ओरल कैविटी कैंसर से देश में रोजाना ढाई हजार से अधिक मौतें हो रही हैं। हर साल 8 मिनट में एक महिला की सर्वाइकल कैंसर से मौत हो रही है।