Discussion on demands for grants of medical and excise in assembly | विधानसभा में आज चिकित्सा और आबकारी की अनुदान मांगों पर चर्चा

प्रश्नकाल में आज लगे हैं 47 सवाल, 23 तारांकित और 24 अतारांकित प्रश्नों की सूची
जयपुर
Published: March 10, 2022 11:10:36 am
जयपुर। 15 वी विधानसभा के चल रहे बजट सत्र के दौरान सदन मैं आज चिकित्सा और आबकारी विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी शून्यकाल में पक्ष विपक्ष के सदस्य चिकित्सा विभाग और आबकारी विभाग की अनुदान मांगों पर अपने अपने विचार रखेंगे सबसे अंत में चिकित्सा और आबकारी मंत्री परसादी लाल मीणा पक्ष विपक्ष के सदस्यों के विचारों और सुझावों पर अपना वक्तव्य देंगे और मंत्री के वक्तव्य के बाद सदन में चिकित्सा और आबकारी विभाग की मांगों को ध्वनि मत से पारित कराया जाएगा।

rajasthan vidhan sabha
प्रश्नकाल में आज लगे हैं 47 सवाल
इससे पहले आज भी सदन की कार्यवाही सुबह 11:00 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी प्रश्नकाल में आज 47 सवाल लगे हैं जिनमें में 23 सवाल तारांकित और 24 सवाल अतारांकित हैं। प्रश्नकाल में आज गृह, शिक्षा, जल संसाधन, सहकारिता, परिवहन, उर्जा, उच्च शिक्षा, कौशल नियोजन उद्यमिता, नगरीय विकास, आपदा प्रबंधन विभाग से जुड़े सवाल ज्यादा लगे हैं।पहला सवाल कार्मिक विभाग से जुड़ा है, जिसमें विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने प्रदेश में मृतक आश्रितों को अनुकंपात्मक नियुक्ति को लेकर सवाल पूछा है।
ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
-विधानसभा में आज ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए विधायक नारायण सिंह देवल स्टेट हाईवे 31 रामसिंह भीनमाल रानीवाड़ा की मरम्मत नवीनीकरण का कार्य शुरू करवाने के संबंध में सार्वजनिक निर्माण मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।
-नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, फूल सिंह मीणा और रामस्वरूप लांबा मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर के कुलपति पद पर मिथ्या दस्तावेजों के आधार पर नियुक्ति सहित अपने पद का दुरुपयोग किए जाने से उत्पन्न स्थिति के संबंध में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।
वार्षिक प्रतिवेदन और लेखे
नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक वार्षिक प्रतिवेदन और लेखे सदन की मेज पर प्रस्तुत करेंगे। इसी तरह से कृषि मंत्री लालचंद कटारिया राजस्थान राज्य भंडार व्यवस्था निगम का 63 वां वार्षिक प्रतिवेदन 2020-21 सदन की मेज पर रखेंगे।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद राजस्थान वक्फ बोर्ड का वार्षिक प्रतिवेदन 2020-21 और राज्य अल्पसंख्यक आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन 2020-21 सदन की मेज पर रखेंगे।
प्रतिवेदनों का उपस्थापन
स्थानीय निकाय और पंचायत राज संस्थाओं संबंधी समिति के सभापति डॉक्टर राजकुमार शर्मा समिति के 6 प्रतिवेदनों का उप स्थापन करेंगे। इसके बाद सदन में चिकित्सा और आपकारी विभाग की मांगों पर बहस शुरू होगी।
अगली खबर