Entertainment
Disha Patani को लेकर अक्षय कुमार ने टाइगर श्रॉफ को चिढ़ाया, कहा- ‘एक ही दिशा में रहा करो’ | Akshay kumar teases tiger shroff related to disha patani during bade miyan chote miyan event

बता दें कि ट्रेलर लॉन्च के दौरान पूछे गए एक सवाल का जवाब में अक्षय कुमार ने जो कहा वह सुर्खियों में आ गया। दरअसल अक्षय और टाइगर से पूछा गया कि वो दोनों एक दूसरे को क्या सजेशन देना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें
होली पर Akanksha Puri ने की बोल्डनेस की हदें पार, हुईं टॉपलेस, फोटो वायरल
अक्षय के जवाब ने सभी को हंसा दिया
इस पर टाइगर ने कहा कि ‘कुछ बोलने की औकात नहीं है मेरी, खिलाड़ी में कोई कमी नहीं है। बस वह बूढ़े हो रहे हैं जो हम युवाओं को इंस्पायर करते हैं। वहीं अक्षय के जवाब ने सभी को हंसा दिया। ‘मैं टाइगर से यही कहूंगा कि हमेशा एक ही दिशा में रहा करो!’
यह भी पढ़ें
Latest Bollywood News
अक्षय के इस मजाकिया बयान को लोग टाइगर की एक्स गर्लफ्रेंड कही जाने वाली दिशा पटानी से जोड़ कर देख रहे हैं। होली के दिन दिशा पटानी, टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार ने साथ में होली भी खेली।