Sports
David warner sledges Steve smith during Big bash league match sydney sixers vs sydney thunders | BBL 2024: डेविड वॉर्नर ने स्टीव स्मिथ को जमकर किया स्लेज, फिर हुआ कुछ ऐसा…

नई दिल्लीPublished: Jan 13, 2024 05:00:15 pm
सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ मैच में वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के बीच नोक-झोंक देखने को मिली। यह पूरा वाकया मैच की शुरुआती गेंद से पहले हुआ। स्मिथ जब सिडनी सिक्सर के लिए सलामी बल्लेबाजी करने आए तो वॉर्नर ने उनसे कहा वह बल्लेबाजी करने से पहले क्रीज पर ठीक से मार्क करें।
David warner sledges Steve smith Big Bash League 2024: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने हालही में टेस्ट और वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। वॉर्नर अब ऑस्ट्रेलिया की प्रसिद्ध बिग बैश लीग (BBL) में खेलते हुए नज़र आ रहे हैं। इस दौरान सिडनी थंडर और सिडनी सिक्सर के बीच खेले आज्ञे एक मैच में वॉर्नर ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को जमकर स्लेज किया।