Rajasthan
Displeasure of BJP leaders on Mughal tent of Literature Festival | लिटरेचर फेस्टिवल के मुगल टेंट पर सियासत, भाजपा नेताओं का बयान, ‘आयोजकों ने हमारी भावनाओं को आहत किया’
जयपुरPublished: Jan 21, 2023 11:03:10 am
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने कहा, मुगल टेंट की बजाए राजस्थान के योद्धाओं के नाम पर होना चाहिए था नाम
जयपुर। राजधानी जयपुर में चल रहे लिटरेचर फेस्टिवल में एक टेंट का नाम मुगल टेंट होने के बाद अब इस मामले में सियासत भी तेज होने लगी है। प्रदेश भाजपा की ओर से लिटरेचर फेस्टिवल में एक टेंट का नाम मुगल टेंट होने को लेकर आपत्ति दर्ज कराई गई है। भाजपा नेताओं ने कहा कि आयोजकों ने मुगल टेंट का नाम देकर हमारी भावनाओं को आहत करने का काम किया है। अपने इस फैसले पर आयोजकों को पुनर्विचार करना चाहिए।