Rajasthan
Dispute over discount, vandalism in hotel | डिस्काउंट को लेकर विवाद, होटल में जमकर तोड़-फोड़
सिंधीकैम्प बस अड्डे के पास एक होटल में बुधवार सुबह आठ-दस बदमाशों ने लाठी-सरियों से हमला कर दिया। हमलावरों ने होटल में जमकर तोड़-फोड़ की। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। बदमाश नकाब पहनकर आए और होटल कर्मचारियों पर पत्थर फेंके। हमले से घबराकर होटल में मौजूद लोग भाग गए। फिर हमलावरों ने लाठी-सरियों से तोड़-फोड़ कर उत्पात मचाया। सूचना पर सिंधीकैम्प थाना पुलिस मौके पर पहुंची, उससे पहले बदमाश भाग गए।