पाली कलेक्ट्रेट में अफरा-तफरी, ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की मिली धमकी, अलर्ट मोड में जिला प्रशासन

Last Updated:May 20, 2025, 13:06 IST
Pali News: पाली में कलेक्ट्रेट को बम से उड़ा देने की धमकी मिलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में है. कलेक्ट्रेट को खाली करा लिया गया है और सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पुलिस की टीम कलेक्ट्रेट के चप्पे-चप्पे को छ…और पढ़ें
पाली कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद जाचं में जुटी पुलिस
हाइलाइट्स
पाली कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली.कलेक्ट्रेट को खाली कर सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया.साइबर टीम धमकी भेजने वाले की पहचान में जुटी.
पाली. राजस्थान के पाली जिला कलेक्ट्रेट में आम दिनों की तरह ही चहल-पहल थी. लोग अपने कार्यालय में कार्यो के लिए पहुंच रहे थे और कर्मी भी ऑफिस आ गए थे. इस दौरान एक खबर से पाली कलेक्ट्रेट में हड़कंप मच गया. सुबह के समय हड़कंप उस वक्त मच गया जब मेल पर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली. यह यह धमकी भरा पत्र कार्यालय के आधाकारिक मेल के जरिए मिला है. यह खबर आग की तरह पूरे कलेक्ट्रेट में फैल गई और अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.
इसके बाद जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया और आनन-फानन में सुरक्षा की दृष्टि से पूरे कलेक्ट्रेट को खाली करा दिया गया. जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने मोर्चा संभालते हुए तत्काल इस गंभीर घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी.
साइबर टीम की ली जा रही है मदद
कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंए गए और मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस टीमों के साथ मिलकर स्थिति का जायजा लिया. एसपी ने त्वरित एक्शन लेते हुए धमकी भरे मेल भेजने वाले की पहचान और उसके बारे में जानकारी जुटाने के लिए साइबर टीम को तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए है. फिलहाल, पुलिस की टीमें कलेक्ट्रेट परिसर की गहन जांच कर रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि का पता लगाया जा सके. कलेक्ट्रेट परिसर में सघन सर्च ऑपरेशन जारी है. वहीं बम स्क्वॉड की टीम भी बुलाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: तेज हवा और बारिश के चलते फतहसागर झील में नाव का संतुलन बिगड़ा, रस्सी के सहारे टला बड़ा हादसा, बोटिंग पर रोक
कलेक्ट्रेट में काम-काज हुआ ठप
कलेक्ट्रेट परिसर को खाली कराकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. इस घटना से कलेक्ट्रेट में कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है और कर्मचारियों के बीच दहशत का माहौल है. कलेक्ट्रेट के कोने-कोने को छाना जा रहा है. प्रशासन इस मामले को पूरी गंभीरता से ले रहा है और धमकी भेजने वाले की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही इस बारे में विस्तृत जानकारी दी जा सकेगी.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomerajasthan
पाली कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में जुटी साइबर टीम