जिला कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, 15 अप्रैल से शुरू किया जाएगा अभियान सेहत खैरथल-तिजारा

Last Updated:March 24, 2025, 12:20 IST
Alwar news: खैरथल-तिजारा जिला कलक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में विभागवार अधिकारियों एंव वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कलेक्ट्रेट सभागार में उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी के कार्यों की समीक्षा हेतु …और पढ़ें
<br>जिला कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक
हाइलाइट्स
जिला कलेक्टर ने अधिकारियों संग बैठक की.15 अप्रैल से अभियान सेहत खैरथल-तिजारा शुरू होगा.प्रत्येक गांव में मोबाइल मेडिकल टीम जाएगी.
Alwar news: केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर ने अभियान सेहत खैरथल-तिजारा की कार्य योजना बनाकर 15 अप्रैल से शुरू करने के निर्देश दिए. इस अभियान के तहत जिले के प्रत्येक गांव में मोबाइल मेडिकल टीम जाएगी और टीम द्वारा ग्रामीणों की विभिन्न मेडिकल जांच की जाएगी, साथ ही ग्रामीणों को अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी. उन्होंने मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी को संस्थागत प्रसव बढ़ाने के निर्देश दिए. उन्होंने जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रगति को बढ़ाने के निर्देश दिए साथ ही आगामी गर्मियों को देखते हुए कंटीन्जेंसी कार्यों के टेंडर कर पेयजल व्यवस्था को सुचारू रखने के निर्देश भी दिए.
बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही उपखंड एवं ब्लॉक स्तर पर कार्यालय को प्राप्त जिला मुख्यालय और सासंद/विधायक/जनप्रनिधि द्वारा प्रेषित शेष परिवादों/प्रकरणों की समीक्षा कर जवाब भिजवाने हेतु निर्देशित किया. बैठक के दौरान उन्होंने जिले में सामाजिक न्याय सुरक्षा पेंशन के भौतिक सत्यापन की समीक्षा कर त्वरित कार्रवाई करते हुए शेष प्रकरण का शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए.
बजट को घोषणाओं को धरातल उताने की कोशिशउन्होंने रोडा एक्ट में की गई वसूली तथा सी.आर.पी.सी. के बकाया प्रकरणों की समीक्षा कर निस्तारित करने के निर्देश दिए. बैठक के दौरान उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री कैम्प में अब तक हुए रजिस्ट्रेशन की समीक्षा कर प्रोग्रेस को बढ़ाकर अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए और फार्मर रजिस्ट्री कैंप में जिन अधिकारियों द्वारा प्रगति में सुधारात्मक कार्य नहीं किया जाएगा, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक में कार्रवाई की जाएगी. जिले में अब तक 65423 किसानों का शिविरों के माध्यम से पंजीयन किया गया तथा शेष रही किसानों का रजिस्ट्रेशन करने हेतु अधिकारियों को डोर टू डोर माध्यम से किसानों के घर जाकर पंजीयन करने के निर्देश भी दिए.
उन्होंने बजट 2025-26 में की गई घोषणाओं को समयबद्ध धरातल पर उतारने के लिए की जा रही कार्यवाहियों की विभागवार समीक्षा करते हुए आवश्यक भूमि चिन्हिकरण व नियमानुसार आवंटन प्रक्रिया पुरी करने के निर्देश दिए. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा कर लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाने हेतु और स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत ग्राम ग्रामीण क्षेत्रों में किए गए कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए और जिन ब्लॉकों में नरेगा कर्मियों की संख्या कम है उन ब्लॉकों में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत नरेगा कर्मियों की संख्या को बढ़ाने और सांसद स्थानीय क्षेत्रीय विकास योजना की समीक्षा करते हुए सभी कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
March 24, 2025, 12:20 IST
homerajasthan
जिला कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, 15 अप्रैल से शुरू होगा सेहत अभियान