झुंझुनूं: चनाना में जिलास्तरीय हॉकी टूर्नामेंट का हुआ समापन, ये बने विजेता
रविन्द्र कुमार/ झुंझुनूं: जिले के चनाना गांव में 68वीं जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का समापन समारोह संपन्न हुआ, जिसमें जिले भर की 23 टीमों ने हिस्सा लिया। कुल 414 खिलाड़ियों ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भाग लिया, जो चनाना गांव के धींवा परिवार द्वारा निर्मित बेहतरीन हॉकी मैदान में आयोजित किया गया था. टूर्नामेंट के आयोजन की सराहना करते हुए नरहड़ हॉकी टीम की कोच दिलराज कौर ने बताया कि इस स्तर का खेल मैदान आमतौर पर राज्य या राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देखने को मिलता है, लेकिन चनाना गांव का यह मैदान खिलाड़ियों के लिए एक उत्कृष्ट संसाधन साबित हुआ है.
विजेता टीमों की सूचीइस टूर्नामेंट में विभिन्न आयु वर्गों की टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया:– 19 वर्ष छात्र वर्ग:– प्रथम स्थान: ज्योति विद्यापीठ, बगड़– द्वितीय स्थान: अलीपुर– तृतीय स्थान: जीवीएम, चिड़ावा
– 17 वर्ष छात्र वर्ग: – प्रथम स्थान: गिडानिया गांव की स्कूल– द्वितीय स्थान: अलीपुर– तृतीय स्थान: जीवीएम, चिड़ावा
– 19 वर्ष छात्रा वर्ग: – प्रथम स्थान: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, घुमानसर– द्वितीय स्थान: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नरहड़– तृतीय स्थान: ज्योति विद्यापीठ, बगड़
– 17 वर्ष छात्रा वर्ग: – प्रथम स्थान: राजकीय माध्यमिक विद्यालय, नरहड़– द्वितीय स्थान: चनाना गांव की सरकारी स्कूल– तृतीय स्थान: राजकीय माध्यमिक विद्यालय, कूदोद
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी की सराहनाइस आयोजन की सफलता पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसूइया ने भी ग्रामीणों की प्रशंसा की. उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि इसी तरह के खेल मैदानों का विकास अन्य सरकारी विद्यालयों में भी किया जाए, जिससे बच्चों को खेलों में आगे बढ़ने का अवसर मिल सके. उन्होंने चनाना गांव के बेहतरीन माहौल और खेल मैदान की तारीफ करते हुए उम्मीद जताई कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अधिक छात्र जुड़ सकेंगे. ग्रामीणों के सहयोग और समर्थन के लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया. इस प्रतियोगिता ने न केवल खेल के महत्व को रेखांकित किया बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को उभारने का भी एक बेहतरीन अवसर प्रदान किया.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 01:07 IST