जिला स्तरीय युवा महोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न, डीएम ने युवाओं से की ये खास अपील

झुंझुनूं:- शहर में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. जो माय भारत नेहरू युवा केंद्र, जिला युवा बोर्ड तथा शिक्षा विभाग झुंझुनू के संयुक्त देखरेख में संपन्न हुआ. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के जिला मुख्यालय झुंझुनू में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर रामावतार मीणा व अध्यक्ष के तौर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसूईया सिंह मौजूद रहे. वहीं भाजपा जिला मंत्री महेंद्र चंदवा, बालाजी ग्रुप के चेयरमैन कृष्ण कुमार गावड़िया विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
नशे से दूर रहें युवाइस अवसर पर जिला कलक्टर ने युवाओं से कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज करके, उन्हें सुविधा देकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छे प्रदर्शन के लिए तैयार करना चाहती है. वहीं उन्होंने युवा पीढ़ी से नशे से दूर रहने को कहा. वहीं भाजपा जिला मंत्री महेंद्र चंदवा ने कहा, कि माता-पिता का सम्मान करें, और बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त करें.
सरकार युवाओं के लिए चला रही है योजनाइस दौरान विधायक राजेंद्र कुमार भांबु ने युवाओं को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा, कि युवा जीवन में आगे बढ़े और देश का नाम रोशन करें. सरकार युवाओं के विकास हेतु अनेक योजनाएं चल रही हैं उनका लाभ उठाएं. वहीं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसूईया सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया. एवं एपीसी कमलेश तेतरवाल ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
ये लोग रहे प्रथम स्थान परकार्यक्रम प्रभारी एपीसी कमलेश तेतरवाल ने बताया कि सामूहिक लोक नृत्य में सूरजगढ़ की इशिता शर्मा एंड पार्टी, एकल नृत्य में सूरजगढ़ की इशिका, सामूहिक लोक गायन में अलसीसर की चंद्रिका एंड पार्टी, एकल गायन में झुंझुनू के राणा शक्ति सिंह तंवर, कविता लेखन में मंडावा की ज्योति, कहानी लेखन में झुंझुनू की साक्षी, चित्रकला में पिलानी की सुरक्षा, हस्तकला में मंडावा की चंचल कंवर , वस्त्र कला में सूरजगढ़ की पारुल, कृषि उत्पादन में झुंझुनू की अक्षरा जांगिड़, भाषण प्रतियोगिता में सूरजगढ़ की पूजा शर्मा, विज्ञान एवं डिजिटल मेले में झुंझुनू की दिव्या जांगिड़ प्रथम स्थान पर रहे.
Tags: Jhunjhunu news, Local18, Hindi, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 17:24 IST