Rajasthan
Diversion increasing at Jaipur airport due to bad weather… 200 flights diverted in March | खराब मौसम से जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ रहा डायवर्जन… मार्च में 200 से ज्यादा उड़ानें डायवर्ट
जयपुरPublished: Mar 30, 2023 10:08:16 am
मौसम खराब रहने से दिल्ली, कोलकाता समेत अन्य बड़े महानगरों के एयरपोर्ट पर खराब मौसम के चलते उड़ानों को जयपुर डायवर्ट किया जा रहा है।
खराब मौसम से जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ रहा डायवर्जन… मार्च में 200 उड़ानें डायवर्ट
मौसम खराब रहने से दिल्ली, कोलकाता समेत अन्य बड़े महानगरों के एयरपोर्ट पर खराब मौसम के चलते उड़ानों को जयपुर डायवर्ट किया जा रहा है। कम दृश्यता के चलते पूरे मार्च में जयपुर एयरपोर्ट पर 200 से अधिक उड़ानें डायवर्ट होकर जयपुर पहुंची है। मौसम विभाग की ओर से हाल ही सीडब्ल्यूआईएस सिस्टम से खराब मौसम में विमानों को उतारने में मदद मिल रही है। हालांकि यह सिस्टम देश के बड़े एयरपोर्ट पर भी है, लेकिन हवाई दबाव अधिक होने के कारण विमानों को जयपुर डायवर्ट किया जा रहा है।