दिव्या खोसला ने तलाक पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ‘बॉलीवुड में चारों तरफ मगरमच्छ, सिद्धांतों से समझौता नहीं’

Last Updated:December 05, 2025, 10:07 IST
Divya Khosla Broke Silence On Divorce: दिव्या खोसला कुमार अपनी फिल्मों को लेकर तो सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से वह अपनी पर्सनल लाइफ लेकर चर्चाओं में हैं. खबरें आई कि वह अपने पति और टी-सीरीज के चेयरमैन भूषण कुमार से तलाक ले रही हैं. अब एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है और सच को बयां किया है.
ख़बरें फटाफट
दिव्या खोसला ने ‘आस्क मी एनीथिंग’ में सारे सवालों का जवाब थे.
नई दिल्ली. टी-सीरीज के चेयरमैन भूषण कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस-डायरेक्टर दिव्या खोसला कुमार अपनी फिल्मों को लेकर तो सुर्खियों में रहती है. पिछले कुछ समय से ये खबरें हैं कि दोनों तलाक ले रहे हैं. 21 साल की उम्र में दिव्या ने भूषण कुमार का हाथ थामा था. दोनों ने 13 फरवरी साल 2005 में सात फेरे लेकर एक-दूसरे से 7 जन्मों का साथ रहने का वादा किया. लेकिन, तलाक का सच क्या है? हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ किया, जिसमें फैंस ने सवालों की झड़ी लगा दी.
दिव्या खोसला ने भी फैंस के हर उस सवाल की जवाब दिया, जो वो जानना चाहते थे. उन्होंने वीडियो जवाब के साथ इंडस्ट्री की कड़वी सच्चाई से लेकर पसर्नल लाइफ की अफवाहों तक हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया.
‘बॉलीवुड में चारों तरफ मगरमच्छ’
बॉलीवुड की ‘टॉक्सिसिटी’ पर जब एक यूजर ने पूछा कि इतने प्रेशर में मेंटली स्ट्रॉन्ग कैसे रहती हैं, तो दिव्या ने कहा, ‘मुझे खुद लगता है कि बॉलीवुड ऐसी जगह है जहां चारों तरफ मगरमच्छ हैं और आपको उनके बीच से अपना रास्ता निकालना होता है.’ उन्होंने आगे जोड़ा, ‘सबसे जरूरी है खुद के साथ ईमानदार रहना है. मैं अपनी आत्मा कभी काम के लिए नहीं बेचूंगी. होता है तो ठीक, नहीं होता तो भी ठीक… सिद्धांतों से समझौता नहीं करने वाली, ऊपर पहुंचकर आपके कर्मों का स्लेट साफ होना चाहिए.’
कौन सी फिल्म रही यादगार?
अपने करियर की सबसे यादगार फिल्म शूटिंग के नाम पर दिव्या ने तुरंत ‘सावी’ का नाम लिया.उन्होंने बताया कि यूके में माइनस 10 डिग्री में 42 दिनों तक चले शूट का एक्सपीरियंस अविस्मरणीय था. दिव्या ने आगे कहा कि प्रोडक्शन इतना शानदार था कि अब बाकी फिल्मों से तुलना करने का बेंचमार्क सेट हो गया.
तलाक के सवाल पर क्या कहा?
AMA के दौरान सबसे सीधे सवालों में से एक था, ‘क्या आप तलाकशुदा हैं?’ इस पर दिव्या ने हंसते हुए जवाब दिया, ‘नहीं, लेकिन मीडिया को यही चाहिए. मीडिया को तो बहुत शौक है कि हम तलाक ले लें.’ अपने जवाब के साथ उन्होंने अफवाहों का विराम लगा दिया. आपको बता दें कि कपल का एक एक बेटा है रुहान, जिसका जन्म अक्टूबर 2011 में हुआ था.
दिव्या खोसला का वर्कफ्रंट
दिव्या आखिरी बार नील नितिन मुकेश के साथ थ्रिलर-कॉमेडी ‘एक चतुर नार’ में नजर आई थीं, जो एक थ्रिलर-कॉमेडी फिल्म थी. इसके अलावा वह ‘हीरो हीरोइन’ (तुषार कपूर के साथ) और एक तेलुगु फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर चुकी हैं. रेडिट पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ के दौरान 50 से ज्यादा सवालों के जवाब देने वाली दिव्या ने फैंस को वीडियो मैसेज भी भेजे. यूजर्स ने उनकी ईमानदारी और ह्यूमर की खूब तारीफ की.
About the AuthorShikha Pandey
शिखा पाण्डेय Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
December 05, 2025, 10:07 IST
homeentertainment
दिव्या खोसला ने तलाक पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ‘बॉलीवुड में चारों तरफ मगरमच्छ’



