बेटी मिहिका को याद कर इमोशनल हुईं दिव्या सेठ शाह, मां का दर्द हुआ बयां- ‘महसूस हुआ कि तुम मेरे साथ थी’

Last Updated:December 21, 2025, 00:06 IST
दिव्या सेठ शाह ने बेटी मिहिका शाह के निधन के बाद काम पर लौटने की चुनौती बयां की. इंडस्ट्री के दोस्तों टिस्का चोपड़ा और मनोज बाजपेयी ने उनका सपोर्ट किया. एक्ट्रेस का इमोशनल बयान वायरल हो रहा है.
ख़बरें फटाफट
एक्ट्रेस दिव्या सेठ की बेटी बीमारी से पीड़ित थीं. (फोटो साभार: IANS)
नई दिल्ली: मशहूर एक्ट्रेस दिव्या सेठ शाह अपनी इकलौती बेटी के निधन के गहरे सदमे से उबरकर अब धीरे-धीरे जिंदगी की पटरी पर लौट रही हैं. शनिवार को दिव्या ने सोशल मीडिया पर एक बेहद भावुक पोस्ट के जरिए बताया कि अपनी संतान को खोने के बाद दोबारा काम पर लौटना कितना चुनौतीपूर्ण होता है.
बेटी के निधन के बाद पहले शूट का वीडियो साझा करते हुए दिव्या ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘तुम्हारे जाने के बाद जब मैं पहले शूट के लिए निकली, तो मन डर और गहरी चिंता से भरा था. मन में बस एक ही सवाल था कि क्या मैं यह सब सह पाऊंगी? लेकिन मुझे महसूस हुआ कि तुम मेरे साथ थी, मेरा हाथ थामे मुझे हिम्मत दे रही थी.’ एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में उस खालीपन का भी जिक्र किया जो सुबह जल्दी काम पर निकलते समय और घर लौटते वक्त उन्हें अब महसूस होती है. उन्होंने लिखा कि तुम मुझे सुबह जाते हुए नहीं देख पाई और न ही यह पूछ पाई कि मैंने लौटकर खाना खा लिया है या नहीं.
एक्ट्रेस की बेटी बीमार थींदिव्या सेठ शाह ने आगे लिखा, ‘फिर भी मैं आगे बढ़ रही हूं, क्योंकि यही एक तरीका है जिससे मैं खुद को बचा सकती हूं.’ पोस्ट शेयर करने के बाद दिव्या के इंडस्ट्री के दोस्तों और साथी कलाकारों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी. एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी. वहीं, अभिनेता मनोज बाजपेयी ने लिखा, ‘दिव्या, तुम्हारा दिन अच्छे से गुजरे.’ एक्ट्रेस की बेटी मिहिका शाह का निधन 5 अगस्त 2024 को हुआ था. इसकी पुष्टि एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस की बेटी लंबे समय से बीमार थीं.
टीवी शो ‘हम लोग’ से की थी शुरुआतएक्ट्रेस दिव्या सेठ मनोरंजन जगत का जाना-माना नाम हैं. उन्होंने कई शानदार प्रोजेक्ट्स में काम किया हैं. हालांकि, वे ज्यादातर सपोर्टिंग रोल में नजर आई हैं. उन्होंने करियर की शुरुआत हिट टीवी शो ‘हम लोग’ से की थी. इसके अलावा वो ‘जब वी मेट’, ‘इंग्लिश विंग्लिश’, ‘दिल धड़कने दो’ और ‘आर्टिकल 370’, ‘पटेल की पंजाबी शादी’, ‘सरदार का ग्रैंडसन’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
About the AuthorAbhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
December 21, 2025, 00:06 IST
homeentertainment
बेटी मिहिका को याद कर इमोशनल हुईं दिव्या सेठ शाह, मां का दर्द हुआ बयां



