Entertainment

‘IAS बनना, फिल्म बनाने से भी आसान…’, विकास दिव्यकीर्ति ने की थी Animal की आलोचना, संदीप रेड्डी का करारा जवाब

Last Updated:March 02, 2025, 12:45 IST

Sandeep Reddy Vanga Animal: रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर खूब विवाद हुआ था. कुछ लोगों ने फिल्म की आलोचना की थी, जिसमें विकास दिव्यकीर्ति भी शामिल थे. अब इस मामले में संदीप रेड्डी वांगा ने रिएक्ट किया है. …और पढ़ें'IAS बनना, फिल्म बनाने से भी आसान...', विकास दिव्यकीर्ति को संदीप का जवाब

विकास दिव्यकीर्ति ने कहा था कि ‘एनिमल’ जैसी फिल्म नहीं बननी चाहिए.

हाइलाइट्स

संदीप रेड्डी वांगा ने ‘एनिमल’ की आलोचना पर किया रिएक्ट’एनिमल’ के डायरेक्टर ने विकास दिव्यकीर्ति को दिया जवाब.संदीप बोले कि फिल्ममेकर बनने से ज्यादा आसान है IAS बनना.

नई दिल्ली. फिल्ममेकर संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’ साल 2023 में रिलीज हुई थी. इसमें रणबीर कपूर ने लीड रोल निभाया था. उस दौरान ‘एनिमल’ की कई लोगों ने आलोचना की थी, जिसमें यूपीएससी मेंटॉर विकास दिव्यकीर्ति भी शामिल हैं. अब संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी फिल्म को लेकर हुए विवाद को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सामाजिक मुद्दों पर बात नहीं करते, लेकिन ‘एनिमल’ पर लंबी चर्चा कर सकते हैं. इस दौरान उन्होंने ‘एनिमल’ पर विकास दिव्यकीर्ति के कमेंट को लेकर भी जवाब दिया.

Game Changers पॉडकास्ट पर बात करते हुए संदीप रेड्डी वांगा ने कहा, ‘एक IAS अधिकारी हैं. एक गंभीर इंटरव्यू में उन्होंने बोला कि ऐसी फिल्में जैसे एनिमल नहीं बननी चाहिए. जिस तरह से उन्होंने कहा और जिस अंदाज में वह बोल रहे थे, मुझे सच में लगा कि जैसे मैंने कोई क्रिमिनल काम किया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ 12th Fail जैसी फिल्में बनती हैं और दूसरी तरफ एनिमल जैसी फिल्में, जो समाज को पीछे ले जा रही हैं.’

फिल्ममेकर बनने से आसान है आईएएस बननाफिल्ममेकर ने आगे कहा, ‘मैं बहुत ईमानदारी से कह रहा हूं कि अगर कोई अनावश्यक हमला करेगा, तो 100 परसेंट गुस्सा आएगा. मुझे लगता है कि वह आईएएस ऑफिसर हैं. उन्होंने इसके लिए पढ़ाई की है. मेरा मानना है कि दिल्ली जाओ, किसी इंस्टिट्यूट में एडमिशन लो, 2-3 साल अपनी लाइफ के दे दो, आप आईएएस एग्जाम पास कर सकते हो. बुक्स की एक सीमित संख्या होगी, है ना? आप 1500 किताबें पढ़ोगे, तो आप आईएएस की परीक्षा पास कर सकते हो. मैं आपको लिखकर दे सकता हूं. कोई ऐसा कोर्स या टीचर नहीं है, जो आपको फिल्ममेकर और राइटर बना सके.’

‘एनिमल’ को लेकर विकास दिव्यकीर्ति ने कहा क्या था?UPSC मेंटॉर विकास दिव्यकीर्ति ने साल 2023 में रिलीज हुई ’12th फेल’ में काम किया था. पिछले साल नीलेश मिश्रा के ‘स्लो इंटरव्यू’ सीरीज में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि, ‘ऐसी फिल्में जैसे एनिमल, हमारे समाज को 10 साल पीछे ले जाती हैं. ऐसी फिल्में नहीं बननी चाहिए. आपने पैसा कमाया. आपने दिखाया कि आपका हीरो जानवर की तरह व्यवहार करता है. इसमें कुछ सामाजिक मूल्य होना चाहिए, या लोग केवल फाइनेंशियल वेल्यू के लिए काम कर रहे हैं?’

30 मिनट बाद शुरू होता है ताबड़तोड़ एक्शन, पलक झपकने नहीं देगी खूनी कहानी, OTT पर चुपके से रिलीज हुई फिल्म

900 करोड़ से ज्यादा हुई थी फिल्म की कमाईगौरतलब है कि संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना जैसे सितारे अहम किरदारों में थे. रिलीज के बाद फिल्म के कुछ सीन्स को लेकर काफी विवाद हुआ था और मूवी को महिला विरोधी बताया गया. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर ‘एनिमल’ बड़ी सफल साबित हुई. फिल्म ने दुनियाभर में 900 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की थी.


First Published :

March 02, 2025, 12:28 IST

homeentertainment

‘IAS बनना, फिल्म बनाने से भी आसान…’, विकास दिव्यकीर्ति को संदीप का जवाब

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj