दिव्यांग बच्चों को मिलेगा नया जीवन! राजस्थान में शुरू हुआ ये खास अभियान

Last Updated:March 03, 2025, 13:48 IST
राजस्थान में दिव्यांग बच्चों को सशक्त बनाने के लिए ब्रह्माकुमारी संस्था ने “दिव्यांग समानता – संरक्षण और सशक्तिकरण अभियान” शुरू किया है. यह पहल समाज में जागरूकता फैलाने और दिव्यांग बच्चों को मानसिक व शारीरिक रू…और पढ़ेंX
दिव्यांग बच्चों को गुणों को समझाते हुए संस्थान के प्रतिनिधि
मोहित शर्मा /करौली- राजस्थान के दिव्यांग बच्चे भी अपनी क्षमताओं को पहचान सकें, इसके लिए प्रजापति ब्रह्माकुमारी संस्था ने एक अनोखी पहल की है. ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा दिव्यांग, शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान को “दिव्यांग समानता – संरक्षण और सशक्तिकरण अभियान” नाम दिया गया है.
राजस्थान में विशेष कैंपेन की शुरुआतब्रह्माकुमारीज संस्थान में दिव्यांग सेवा के नेशनल कोऑर्डिनेटर सूर्यमणि भाई ने करौली कैंपेन के दौरान बताया कि प्रजापति ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से देशभर में “दिव्यांग समानता – संरक्षण और सशक्तिकरण अभियान” चलाया जा रहा है. उनका कहना है कि इस समय वे राजस्थान सरकार के सहयोग से राजस्थान के हर शहर में दिव्यांग बच्चों के लिए यह कैंपेन चला रहे हैं. इससे पहले यह अभियान 12 राज्यों में सरकारों के साथ मिलकर सफलतापूर्वक पूरा किया गया है.
समाज में जागरूकता फैलाना अभियान का मुख्य उद्देश्यब्रह्माकुमारीज के दिव्यांग सेवा के नेशनल कोऑर्डिनेटर सूर्यमणि भाई का कहना है कि इस अभियान का प्रमुख लक्ष्य दिव्यांग भाई-बहनों के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना है. उनका कहना है कि दिव्यांग भी सभी कार्यों को बखूबी कर सकते हैं, बस उन्हें सही मार्गदर्शन और अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है.
दिव्यांग बच्चों को सशक्त बनाना भी अभियान का हिस्साइस अभियान के माध्यम से न केवल समाज में समानता और संरक्षण का संदेश दिया जाता है, बल्कि दिव्यांग बच्चों को अलग-अलग महत्वपूर्ण खेलों और गतिविधियों के माध्यम से सशक्त बनाया जाता है. इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाने का प्रयास किया जाता है, ताकि वे भविष्य की चुनौतियों का सहजता से सामना कर सकें.
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
March 03, 2025, 13:48 IST
homerajasthan
दिव्यांग बच्चों को मिलेगा नया जीवन! राजस्थान में शुरू हुआ ये खास अभियान